Weather update: देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पूर्व के कई राज्य में बारिश की कमी देखी गई है. वहीं केरल सहित कई राज्यों में आज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. इसके साथ ही उत्तर पूर्वी राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने केरल और कर्नाटक सहित पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी किया है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली के न्यूनतम तापमान 23 डिग्री अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस होने की उम्मीद जताई गई. हालांकि आसमान में बादल छाए रहेंगे.
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश में भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. हालांकि, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. जबकि लखनऊ सहित आसपास के क्षेत्रों में लोगों को धूप से राहत मिल सकती है. वही लखनऊ के तापमान में 2 फीसद की वृद्धि होगी.
अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम
अगले 24 घंटों मेंल असम और मेघालय में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, दक्षिण केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत के पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा, झारखंड, बिहार, गोवा और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश हो सकती है.
पूर्वी भारत में मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, बिहार, उप-हिमालयी क्षेत्र, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
पूर्वोत्तर भारत में मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 5 से 7 अक्टूबर तक मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
इसे भी पढें- दिल्ली-यूपी में मौसम स्थिर, इन राज्यों में बारिश की आशंका, जानें अपने यहां के मौसम का हाल
उत्तर पश्चिम भारत में मौसम
9 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात राज्य, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल होती जा रही हैं.