Weather Update: पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने से देश के पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते देश के लगभग सभी राज्यों में एक बार फिर ठंड ने दस्तक दी है. हालांकि, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में सुबह और शाम के वक्त ही लोगों को हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग की मानें तो एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ों पर 8 मार्च तक बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. IMD से मिली जानकारी मुताबिक, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने वाला है.
दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग ने बताया कि देश की राजधानी नई दिल्ली में आज यानी 7 मार्च को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज नई दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. आने वाले दिनों में नई दिल्ली के अधिकतम तापमान में बढ़त देखने को मिलेगी. वहीं, 8 मार्च को नई दिल्ली में अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
अन्य राज्यों के मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट बर्फबारी संभव है. वहीं, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और केरल और ओडिशा में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश संभव है. साथ ही, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां एक बार फिर बढ़ने की उम्मीद है और 8 मार्च तक जारी रह सकती है.
भीषण गर्मी को हो जाएं तैयार
मौसम विभाग के अनुसार दो दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में आंशिक बादल छाए रहेंगे. इसके बाद मौसम साफ होगा और फिर तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. बता दें कि बीते कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर सहित यूपी और एमपी के कई इलाकों में बारिश हुई थी. बारिश की वजह से ठंड ने दोबारा दस्तक दे दी थी, लेकिन अब मौसम बदलने वाला है. आने वाले दिनों में तापमान फिर बढ़ने लगेगा और गर्मियों की दस्तक के साथ भीषण गर्मी का दौर भी शुरू हो जाएगा.