जुलाई का महीना समाप्त होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. लेकिन देखा जाए तो भारत के ज्यादातर राज्यों में अभी भी बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. ये ही नहीं देश के कुछ हिस्सों में गर्मी का कहर भी जारी है. आइए आज की मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट के बारे में जानते हैं...
दिल्ली में आज का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी से लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में अनुमान है कि दिल्ली में कुछ दिनों तक गर्मी का यह दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में तापमान की बात करें, तो आज न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. वहीं IMD का यह भी पूर्वानुमान है कि आज दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में हवा की रफ्तार 13 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.
आज के मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, आज देशभर के कई राज्यों में हल्की से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बारिश का यह सिलसिला इस महीने की आखिरी तारीख तक बना रह सकता है.
उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में 28 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
मध्य भारत में भी आज से 28 तारीख तक बारिश हो सकती है और साथ ही छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश में भी गरज के साथ बारिश होने की आशंका जताई गई है. 26-29 तारीख के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में अलग-थलग बारिश हो सकती है.
26 से 29 जुलाई के दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप IMD की आधिकारीक वेबसाइट पर जाएं या फिर अपनी सुविधा के अनुसार 011-2434-4599 से संपर्क करें.