Weather Update: देश में मौसम का मिजाज इन दिनों बदला-बदला नजर आ रहा है. जहां एक ओर उत्तर भारत के राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है. वहीं, दूसरी ओर दक्षिण के राज्यों में अभी भी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग की मानें तो अभी आने वाले कुछ दिन और दक्षिण के राज्यों में बारिश होती रहेगी. IMD ने भविष्यवाणी की है कि दक्षिण भारत के कई क्षेत्रों में 20 से 24 नवंबर के बीच हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. साथ ही कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान और पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते मौसम में ये बदलाव देखने को मिल रहा है. IMD के मुताबिक, आने वाले दिनों में इसका असर मध्य भारत पर देखने को मिलेग. जहां बारिश होने की संभावना है.
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
IMD के अनुसार तमिलनाडु में 20-24 नवंबर के बीच कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. इसी तरह केरल और माहे में 21-24 नवंबर की अवधि के दौरान इसी तरह का मौसम पैटर्न देखने का अनुमान है. जबकि, तटीय आंध्र प्रदेश में आज बारिश होने की उम्मीद है. मौसम एजेंसी के अनुसार दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 22-24 नवंबर की अवधि के दौरान कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं, निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, दक्षिण कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. जबकि, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. इसी तरह ओडिशा के दक्षिणी तट, दक्षिणी छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर भारत में भी हल्की बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ें: India Drought: भारत का 26 फीसदी से अधिक हिस्सा गंभीर सूखे से प्रभावित, वेदर एजेंसी की रिपोर्ट में बड़ा दावा
पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे सकता है. जिससे इन में इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. IMD ने बताया कि 23 नवंबर को पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है. जिसका सीधा असर उत्तर भारत के राज्यों में पड़ेगा. जहां, तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली और उत्तर भारत में अभी बारिश के कोई आसार नहीं है. हालांकि, ठंड में जरूर इजाफा होगा.
दिल्ली में अब होगा कोहरे का अटैक
दिवाली के बाद बढ़े प्रदूषण से दिल्लीवासियों को कुछ हद तक राहत मिली है. दिल्ली की हवा में काफी हद तक सुधार देखने को मिला. आने वाले दिनों में भी दिल्ली में बहुत ज्यादा प्रदूषण रहने की उम्मीद नहीं है. हालांकि दिल्ली का एक्यूआई अभी भी 300 के पार चल रहा है. मंगलवार को दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 360 एक्यूआई पर दर्ज किया गया. वहीं, प्रदूषण में कुछ राहत के बीच दिल्ली में कोहरे का कहर देखा जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में इस पूरे हफ्ते कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं, पहाड़ों पर होने वाली बारिश के चलते मैदानी इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं.