उत्तर भारत के कई प्रदेशों का मौसम शुष्क बना बना हुआ है. मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर भारत के राज्यों में अगले पांच दिनों तक शुष्क मौसम बना रहेगा. देश की राजधानी दिल्ली का भी यही हाल है. हालांकि यहां गुरुवार को तापमान 15 डिग्री सेल्सियस जो सामान्य से 2 डिग्री कम है.
दिल्ली के आनंद विहार में एयर क्वालिटी गंभीर-
शुक्रवार को दिल्ली (Delhi) के आनंद विहार स्टेशन में एयर क्ववालिटी इंडेक्स (AQI) 440 दर्ज हुआ जो गंभीर श्रेणी में आता है. गुरुवार शाम में यहां AQI 427 पर था, हालांकि ये भी स्तर गंभीर है. राजधानी में सर्दी के दस्तक देते ही प्रदूषण भी लगातार ख़तरनाक स्तर पर बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में आज 28 अक्टूबर को न्यूनतम तामपान 15 डिग्री और अधिकमत तामपान 32 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में प्रदूषण का प्रकोप जारी, इन राज्यों में आज होगी भारी बारिश, पढ़ें अपने शहर का हाल
इन प्रदेशों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) -
भारतीय मौसम विभाग विभाज्ञ (IMD) ने कई प्रदेशों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. IMD का कहना है कि पूर्वोत्तर मॉनसून की बारिश कई दक्षिणी राज्यों (Southern India) में 29 अक्टूबर से क़हर बरपा कर सकती है. समुद्री मछुवारों को चेतावनी दी गई है कि वो समुद्र के किनारे न जाएं. आईएमडी ने केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश समेत कई दक्षिणी राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि 29 से 31 अक्टूबर तक यहां भारी बारिश हो सकती है.
उत्तर प्रदेश का हाल-
यूपी (Uttar Pradesh) की राजधानी (Lucknow) की बात करें तो आज 28 अक्टूबर को यहां न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तामपान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा. दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के शहर ग़ाज़ियाबाद में आज न्यूनतम तामपान 16 डिग्री और अधिकतम तामपान 31 डिग्री दर्ज होने की संभावना है. ग़ाज़ियाबाद की एयर क्वालिटी भी ख़राब हालत में है. यूपी में अगले कुछ दिनों में तापमान और गिरेगा जिससे की सर्दी बढ़ेगी.
हिमाचल प्रदेश के मौसम का ये है हाल-
हिमाचल प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों की बात करें तो यहां रातें अब ज़्यादा ठंड हो रही हैं. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक़ प्रदेश में अगले एक हफ़्ते तक मौसम साफ़ रहने की उम्मीद है और धूप निकलने से दिन का तापमान बढ़ेगा.