Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में दिनभर बादलों की आवाजाही का दौर जारी रहा है. इससे दिल्ली एनसीआर सहित पश्चिमी और उत्तराखंड व हरियाणा में तापमान काफी नीचे लुढ़क गया है. इसी तरह पर्वतीय इलाकों में हो रही बर्फबारी से भी तापमान में कमी आई है. खासकर मैदानी इलाकों में इसका ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. जहां ठंड और तीव्र हो गई है. वहीं, बढ़ती ठंड के साथ अब कई क्षेत्रों में कोहरा पड़ना शुरू भी हो गया है, जिससे सुबह-शाम विजीविलिटी पर असर पड़ रहा है.
इसके अलावा पूर्वोत्तर के राज्यों में भी तापमान गिरने से सर्दी का पारा चढ़ना शुरू हो गया है. जबकि, दक्षिण भारत में लोगों को बारिश के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दक्षिण भारत में पिछले एक हफ्ते से बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग का कहना है बारिश का ये दौर अभी कुछ और दिनों तक जारी रहेगा.
चक्रवाती तूफान ने बदला मौसम का मिजाज
निजी मौसम एजेंसी स्काई मेट वेदर के अनुसार बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व और निकटवर्ती दक्षिण अंडमान सागर पर एक स्पष्ट निम्न दबाव 1 नवंबर की सुबह तक एक दबाव में बदल सकता है. इसके बाद, इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और दक्षिण-पश्चिम और निकटवर्ती दक्षिण-पूर्व खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है. इस चक्रवाती तूफान के चलते कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है. इसी तरह एक ट्रफ रेखा दक्षिणपूर्व अरब सागर से केरल होते हुए उत्तरी महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक तक फैली हुई है. इसका असर दक्षिणपूर्वी राज्यों पर देखने को मिलेगा.
इन राज्यों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
मौसम में हो रहे बदलाव के बीच भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ झमाझम बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. IMD के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, तटीय तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंतरिक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर राजस्थान और बिहार, छत्तीसगढ़ और आंतरिक आंध्र प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जबकि, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, मुजफ्फराबाद और गिलगित-बाल्टिस्तान में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है.