देशभर में पिछले कुछ दिनों से मौसम मेहरबान है. देखा जाए तो इन दिनों विभिन्न इलाकों में बारिश के चलते भीषण गर्मी से आम जनता को राहत मिली है. अनुमान है कि जैसा बीते सप्ताह मौसम हल्का ठंडा और हल्का गर्म बना रहा है. वैसा ही इस हफ्ते भी बने रहने की पूरी संभावना जताई जा रही है.
ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में भारत के कई प्रदेशों में कहीं गर्मी तो कहीं बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. तो आइए आज की मौसम से जुड़ी IMD की ताजा रिपोर्ट (IMD's Latest Weather Report) को विस्तार से जानते हैं...
दिल्ली में मौसम हल्का गर्म व ठंडा
दिल्ली में आज सुबह से ही मौसम हल्का ठंडा व गर्म (Mild Cold And Hot Weather) है. ऐसे में IMD का कहना है कि आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18 और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. IMD के अनुसार दिल्ली के कई हिस्सों में आज बादल छाए रहने की संभावना है. IMD की रिपोर्ट के अनुसार, 27 और 28 अप्रैल से बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती हैं.
महत्वपूर्ण मौसम संबंधी विशेषताएं
भारत के ज्यादातर राज्यों में कल अधिकतम तापमान 34-40 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहा है. इसके अलावा दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और देश के बाकी हिस्सों में 25-34 डिग्री सेल्सियस तक पारा दर्ज किया गया है.
लू की चेतावनी (Heat Wave Warning)
पूर्वी भारत में अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है और इस दौरान 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है. IMD के मुताबिक, अगले 2 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि और उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. ठीक इसी प्रकार से गुजरात में तापमान में वृद्धि और गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिनों के दौरान भारत के अधिकांश हिस्सों में लू (Loo) की स्थिति नहीं है.
वर्षा की चेतावनी (Rain Warning)
आज उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग स्थानों सहित ओडिशा में ओलावृष्टि की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में अगले 4-5 दिनों के दौरान क्षेत्र में हल्की/मध्यम छिटपुट से छिटपुट बारिश हो सकती है. IMD के अनुसार, 28 और 29 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में छिटपुट स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
अगले 3 दिनों के दौरान प्रदेश, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में भी हल्की बारिश के आसार हैं.
भारत के पश्चिमी क्षेत्रों में हल्की/मध्यम बिखराव से लेकर काफी व्यापक वर्षा/बर्फबारी के साथ गरज/बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. 26-29 अप्रैल के दौरान हिमालयी क्षेत्र और मैदानी इलाकों में आंधी/बिजली के साथ छिटपुट वर्षा हो सकती है.