आज सुबह देशभर के कई राज्यों में मौसम की स्थिति बदली बदली सी है. कहीं अधिक गर्मी से लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है तो कहीं आज सुबह से ज्यादातर राज्यों में मौसम सुहाना बना हुआ है. सुबह-सुबह तेज हवाओं ने पारा गिरा दिया है. ऐसे में IMD ने आज की मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट जारी कर दी है.
दिल्ली में मौसम हुआ सुहाना
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जहां हफ्ते की शुरुआत से पारा अधिक बना हुआ था. वहीं आज सुबह से दिल्ली के तापमान में कमी देखा जा सकता है. ज्यादातर इलाकों में तो आज सुबह तेज हवाएं चलने से गर्मी का एहसास ही नहीं हो रहा है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में 17 से लेकर 20 मार्च के बीच कई हिस्सों में रुक रुक के बारिश होने की संभावना जताई गई है. IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
मौसम विभाग की ताजा अपडेट
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से पूर्व-मध्य, पूर्व और उत्तर-पूर्व में निम्न स्तर की दक्षिण-पूर्वी नम हवा आने की भी संभावना है. जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल में संभावित 16-19 मार्च, 2023 के दौरान मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. IMD ये भी कहा है कि आज और कल से जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की संभावना है.
पश्चिम और मध्य भारत:
IMD के अनुसार, आज से गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटा) के साथ से हल्की/मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा 16-19 मार्च, 2023 के दौरान गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में भी बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती है. गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: इस साल पड़ेगी भीषण गर्मी, लेकिन अभी के लिए इन राज्यों में राहत, आंधी-तूफान का अलर्ट जारी
16-19 मार्च, 2023 के दौरान उत्तर आंतरिक तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना है. तेलंगाना में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है.