चक्रवाती तूफान 'मोखा' मध्य बंगाल की खाड़ी से पिछले छह घंटों के दौरान 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पूर्व की ओर बढ़ा है. इसका असर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के इलाकों में देखा गया है. शुक्रवार को द्वीप समूह के कई जगहों पर भारी बारिश हुई. अब आज यानि कि 13 मई को मोखा की वजह से त्रिपुरा और मिजोरम के कई इलाकों में भारी वर्ष होने की संभावना जताई गई है. वहीं, नागालैंड, मणिपुर और दक्षिण असम के कुछ जगहों पर 14 मई को बारिश का अनुमान लगाया गया है. चक्रवाती तूफान को देखते हुए मछुआरों, जहाजों, नावों और ट्रॉलरों को 14 मई तक मध्य बंगाल की खाड़ी और उत्तरी अंडमान सागर में नहीं जाने की सलाह दी गई है.
इन इलाकों में भीषण गर्मी के आसार
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि 13-16 मई के दौरान पूर्वोत्तर भारत में भारी वर्षा हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड और मणिपुर में भी आज बारिश की संभावना बन रही है. एक तरफ जहां आज उत्तर पूर्व भारत में लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ेगा. वहीं दूसरी ओर, देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में आज भी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. यहां का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहने वाला है. दिल्ली, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और छतीसगढ़ का मौसम आज पूरी तरह से साफ रहेगा. वहीं, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और विदर्भ के कुछ इलाकों में आज लू चलने की भी स्थिति बन रह रही है.
यह भी पढ़ें- Weather Update: बंगाल की खाड़ी से उत्तर की ओर बढ़ा तूफानी चक्रवात 'मोखा', मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
इन जगहों पर बढ़ सकता है तापमान
उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. वहीं, पूर्वी भारत में अगले 2 दिनों के दौरान तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. यहां भी 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके अलावा, दक्षिण भारत में अगले पांच दिनों तक तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. पश्चिम भारत में अगले 24 घंटों के दौरान तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.