Weather Update:दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के साथ अब ठंड भी बढ़ गई है. शुक्रवार को राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान नवंबर में 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभगा के अनुसार, दिल्ली में 27 नवंबर को बूंदाबांदी व हल्की बारिश की संभावना है. इसके बाद ठंड और अधिक बढ़ सकती है. ऐसे में कंबल और रजाई निकालने का वक्त आ गया है. आज आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. वहीं, 26 नवंबर की सुबह तक धुंध नजर आ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के चलते 27 नवंबर को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं दिल्ली एनसीआर में आज हल्का कोहरा भी देखने को मिल रहा है. लेकिन वायु प्रदूषण के स्तर में कोई गिरावट नहीं आई है.
इन राज्यों में बरसेंगे बादल
उत्तर भारत के राज्यों में बढ़ रही सर्दी के बीच बारिश के अलर्ट ने लोगों की चिंता बढ़ानी शुरू कर दी है. मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है. IMD के मुताबिक, आज और कल केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में जहां भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं कल 25 नवंबर से 27 नवंबर तक मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुरजत और राजस्थान में भरी बारिश के साथ आंधी तूफान आने की संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग ने उत्तराखंड के अलग अलग हिस्सों में 27 नवंबर को तूफान आने और बिजली गिरने के साथ ओले गिरने की आशंका जताई है. IMD की मानें तो शनिवार को दक्षिण अंडमान सागर में और आसपास के क्षेत्र में एक परिसंचरण बनेगा, जिसका असर मौसम पर भी दिखाई देगा.
पहाड़ों पर होगी बर्फबारी
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ों पर भी बर्फबारी के आसार हैं. 25 नवंबर की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों की ओर आ रहा है. 26 से 27 नवंबर के बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. हालांकि, बारिश की गतिविधियां बहुत तीव्र और व्यापक नहीं होंगी. बता दें कि ये सिस्टम अक्टूबर में पश्चिमी हिमालय की ओर बढ़ना शुरू करते हैं और मार्च तक जारी रहते हैं.दिसंबर और जनवरी के दौरान ये चरम तीव्रता पर होते हैं. हालांकि, नवंबर में 2 से 3 सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ भी पहाड़ों पर आते हैं. हालांकि, पिछले साल अक्टूबर और नवंबर के महीनों में पश्चिमी विक्षोभ की आवृत्ति और तीव्रता सामान्य से काफी कम रही है.