भारत के कई राज्यों में लगातार तापमान तेजी से लुड़क रहा है. ऐसे में कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो चुकी है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 4 से 5 दिनों में भारत के कई राज्यों में तापमान बहुत ही तेजी से नीचे गिरने की संभावना जताई जा रही है. तो आइए आज के मौसम के बारे में जानते हैं...
दिल्ली में शुरू हुई कड़ाके की ठंड
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में लगातार धीरे-धीरे ठंड में वृद्धि हो रही है. दिल्ली में सर्द हवा और कोहरा का प्रभाव पड़ना शुरू हो चुका है. इसी क्रम में राजधानी दिल्ली के तापमान में कमी आने लगी है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में आसमान साफ रहेगा और शाम के समय कोहरा और सर्द हवा चलने की संभावना जताई जा रही है. सर्द हवा चलने से दिल्ली-NCR में प्रदूषण में काफी राहत है. इसी के चलते AQI मध्यम श्रेणी में पहुंच गया है. दिल्ली में अब लोगों को कड़ाके की ठंड महसूस होने लगेगी, लेकिन अभी अधिक ठिठुरन बढ़ने की कोई संभावना नहीं है. क्योंकि दिन के समय अच्छी तेज धूप खिली रहेगी, जिसके चलते दिन के समय तापमान में थोड़ी राहत देखने को मिल सकती है, लेकिन वहीं सुबह और रात के समय तापमान में कमी दर्ज की जा सकती है.
इन शहरों में बढ़ेगी शीतलहर
मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने के कारण पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कई इलाकों में आज शीतलहर में वृद्धि हो सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज मनाली में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. ऐसे में यहां के लोगों को मौसम विभाग ने सुरक्षित रहने की चेतावनी जारी की है.
जानें कहां होगी आज बारिश
IMD की मानें तो आज देश के कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा आज कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और पश्चिमी मध्य प्रदेश में बारिश से लोग परेशान हो सकते हैं.
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल के लिए भी चेतावनी जारी की है. यह भी जानकारी मिल रही है कि पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. जिसके चलते वहां के लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.