मौसम विभाग के मुताबिक, अगले एक हफ्ते तक देश के मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. देश के उत्तरी क्षेत्र के मैदानी इलाकों में सर्द हवा चलने की वजह से ठंड काफी बढ़ गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज कहा कि अगले सप्ताह के दौरान उत्तर भारत में रात का तापमान सामान्य से नीचे रहेगा और एक हफ्ते बाद ही थोड़ी राहत की उम्मीद की जा सकती है. वही देश के उत्तरी क्षेत्र में शुक्रवार को प्रचंड शीत लहर जारी रही. यहां ठंड लगातार बढ़ रही है. दिल्ली में इस मौसम का सबसे कम अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी एकाइमेट वेदर के अनुसार आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में हुई मौसमी हलचल
बीते 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु के तटीय इलाकों में हल्की से मध्यम के साथ कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश दर्ज की गई. अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह, केरल, तमिलनाडु और पूर्वी असम में हल्की से मध्यम बारिश हुई. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश के भी कई हिस्सों और उत्तरी राजस्थान में कोल्ड डे की स्थिति बनी रही क्योंकि इन भागों में दिन का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड किया गया. सबसे ठंडा रहा उत्तर प्रदेश का बरेली जहां अधिकतम महज़ 11 डिग्री दर्ज किया गया. इन भागों में शीतलहर की भी स्थिति जारी है.
सम्पूर्ण भारत का 19 दिसम्बर, 2020 का मौसम पूर्वानुमान (Expected Weather Forecast for December 19, 2020 Across India)
आगामी 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं. अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह, आंतरिक तमिलनाडु और केरल के भी कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. कोल्ड डे की स्थिति पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश और दिल्ली तथा उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों पर बनी रहेगी. इन भागों में कहीं-कहीं पाला भी पड़ सकता है. उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज किए जाने की संभावना है.