भारत के कई शहरों में अभी बारिश का दौर जारी है. कल दिन के समय भी विभिन्न इलाकों में हल्की से भारी बारिश से मौसम ठंडा हो गया है. बता दें कि कल दिन के समय दिल्ली और इसके आस-पास भारी बारिश होने से लोगों की सेहत पर भी असर पड़ा है. ऐसे में मौसम विभाग ने Weather को लेकर चेतावनी जारी की है.
दिल्ली का मौसम (Delhi's Climate)
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कल दिन व शाम को भारी बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. कुछ स्थानों पर तो जलभराव की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज भी हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. अनुमान है कि दिल्ली के कुछ स्थानों पर आज आमतौर पर पूरे दिन बादल छाए रहेंगे. वहीं न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले हफ्ते यानी कल से आसमान साफ रहने की संभावना है और तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.
बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन जेनेसिस की चेतावनी
चक्रवाती परिसंचरण बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व और निचले और मध्य क्षोभमंडलीय स्तर पर बना हुआ है. इसके प्रभाव में, 8 मई, सुबह तक विभिन्न क्षेत्रों में इसकी स्थिति देखने को मिल सकती है. 9 मई या 10 मई के दिन चक्रवाती की तूफान में तब्दील होने की चेतावनी जारी की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक ऐसे में मध्य बंगाल की खाड़ी के आस-पास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को तैनात कर दिया गया है. अनुमान है कि 8-11 मई के दौरान वर्षा और 10 और 10 मई को छिटपुट भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है.
मौसम संबंधी चेतावनी
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई चेतावनी के मुताबिक, मछुआरों, छोटे जहाजों, नावों और ट्रॉलरों को सलाह दी जाती है कि वे दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और आस-पास के क्षेत्रों में उद्यम न करें. जो लोग बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे आज सुरक्षित स्थानों पर लौट आएं.
पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में अलग-अलग से काफी व्यापक वर्षा/बर्फबारी के साथ आंधी/बिजली/तेज हवाएं चल सकती हैं. IMD के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान इस क्षेत्र में हल्की/मध्यम छिटपुट से काफी व्यापक वर्षा होने की संभावना है. पश्चिम भारत में भी आज गुजरात, कोंकण और गोवा में गरज/बिजली/तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश के आसार हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में खिली अच्छी धूप, चक्रवाती हवाएं तूफान में तब्दील होने का अलर्ट
अधिकतम तापमान का पूर्वानुमान
अगले 5 दिनों के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. बता दें कि बीते कल, पश्चिम राजस्थान के कई हिस्सों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा और गुजरात में 38°C-41°C तक रहा.