Weather Update: भारत में धान की खेती बड़े पैमाने पर होती है. देश में प्रमुख धान उत्पादक राज्यों में पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, हरियाणा, पंजाब, बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और तमिलनाडु का नाम आता है. कई बार धान फसल की कटाई के बाद किसानों को अगली फसल बोने के लिए बहुत लंबा इंतजार करना पड़ता है. लेकिन, थोड़ी सूझबूझ देखाकर किसान धान की खेती से ही तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं. आइए जानते हैं देश में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.
देश की मौसमी गतिविधियां
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय हवाओं में एक गर्त के रूप में अपनी धुरी के साथ 5.8 किमी ऊपर है, यह समुद्र का स्तर अब लगभग 70 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 32 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में चल रहा है. वहीं, मध्य महाराष्ट्र पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इसके अलावा एक ट्रफ रेखा मध्य महाराष्ट्र पर बने चक्रवाती परिसंचरण से आंतरिक कर्नाटक होते हुए केरल तक फैली हुई है. 18 अप्रैल से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के करीब पहुंच सकता है.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में 19 और 20 अप्रैल को गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. उसके बाद दिल्ली में तापमान बढ़ने की आशंका है. IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Monsoon Season 2024: इस साल मानसून सीजन में सामान्य से अधिक होगी बारिश, आईएमडी ने की भविष्यवाणी
देश के मौसम का हाल
IMD के डेली बुलेटिन के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है. पश्चिमी हिमालय पर छिटपुट हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं, इसके बाद ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में 19 से 21 अप्रैल के बीच पश्चिमी हिमालय पर गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है.
इसके अलावा आज पश्चिमी हिमालय में छिटपुट भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 19 और 21 अप्रैल के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है.
इन राज्यों में गिरेंगे ओले
IMD के अनुसार, 19 और 20 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में ओलावृष्टि का अलर्ट है.