Weather Update: उत्तर भारत के राज्यों में जहां सर्दियों की शुरुआत हो गई है. वहीं, दक्षिण के राज्यों में बारिश का दौर लगातार जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने उत्तर से लेकर दक्षिण भारत के राज्यों के मौसम को लेकर भविष्वाणी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में उत्तर भारत में ठंड और बढ़ेगी. इस दौरान न्यूनतम तापमान 5 से 10 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. IMD ने बताया की पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते मौसम में ये बदलाव देखने को मिल रहा है.
पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 17 और 18 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के में हल्की बारिश की गतिविधियों के साथ कुछ इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है. IMD ने बताया कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं. बता दें कि पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों के तापमान में कमी देखने को मिलती है. हाल ही के दिनों में पहाड़ी क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है. जिस वजह से मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ गई है.
इन राज्यों में कोहरे का अलर्ट
इसके साथ ही मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो आज पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में घना कोहरा देखने को मिलेगा. इसके अलावा, पूर्वी भारत के राज्यों में भी आज घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. IMD ने ये अलर्ट अगले पांच दिनों के लिए जारी किया है.
दक्षिण भारत में जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक, तमिलनाडु में आज से 17 दिसंबर के बीच बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, केरल और माहे में 18 दिसंबर तक बारिश होगी. इसके अलावा, लक्षद्वीप में 17 से 18 दिसंबर के बीच बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, देश के बाकी राज्यों में अगले पांच दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.