मौसम में पिछले हफ्ते से ही हो रहे लगातार परिवर्तन के चलते देशभर में कहीं बारिश तो कहीं लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. IMD के मुताबिक, भारत के कई शहरों में भी मौसम का यह दौर बना रहने की संभावना है. अनुमान है कि आज भी ज्यादातर राज्यों में हल्की से भारी बारिश (Heavy rain) की गतिविधियां दर्ज की जा सकती है. तो आइए जानते हैं कि देशभर में आज का मौसम कैसा रहने वाला है...
दिल्ली में आज बूंदाबांदी की संभावना
दिल्ली में मंगलवार के दिन से ही तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई है. लेकिन वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आज दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है, जिसके चलते एक बार फिर से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. IMD ने यह भी जारी किया है कि आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. अनुमान है कि दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 21 सितंबर तक बारिश की बूंदाबांदी होने की संभावना है.
मौसम पूर्वानुमान और चेतावनियां
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम भारत में आज और आने वाले कल हल्की बारिश के साथ तूफान और बिजली गिरने की संभावना है. इसके अलावा 20 सितंबर को सौराष्ट्र और कच्छ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
20, 22 से 23 सितंबर के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में और 21 से 23 सितंबर के दौरान में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत में हल्की/मध्यम छिटपुट बारिश होने की संभावना है. इस दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की आशंका है. 20 और 21 सितंबर और उसके बाद नागालैंड, मणिपुर, असम, मेघालय, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, आज मध्य भारत में भी हल्की बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चलने की संभावना है. 20-22 सितंबर के दिन छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.