Weather Update: देश के मौसम में एक बार फिर बदलाव होने वाला है. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया है. एक तरफ जहां पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में लगातार ठंड बढ़ी है, तो वहीं दक्षिण भारत में भी बारिश का दौर जारी है. इसी बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा है कि आने वाले कुछ दिनों में उत्तर भारत में भी भारी बारिश के आसार हैं. इस दौरान कोहरा पढ़ने के भी आसार हैं. IMD से मिली जानकारी के अनुसार 14 नवंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने और 16 नवंबर के आसपास मध्य और निकटवर्ती दक्षिण बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक दबाव क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है. यानी बंगाल की खाड़ी में उठने वाले इस तुफान के चलते 16 नवंबर तक देश के विभिन्न राज्यों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है.
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
IMD के अनुसार मंगलवार (13 नवंबर) को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु व पुद्दुचेरी, केरल में भारी बारिश होने के आसार हैं. बारिश का ये क्रम गुरुवार तक जारी रहेगा. इसके अलावा इन क्षेत्रों में बिजली के साथ तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. खराब मौसम के चलते ही अगले कुछ दिनों तक मछुआरों को भी समुद्र के किनारे न जाने की सलाह दी गई है. वहीं, उत्तर भारत के कई राज्यों में भी चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिल सकता है. हालांकि, किसी राज्य के लिए चेतावनी जारी नहीं की गई है. लेकिन, उत्तर भारत में भी हल्की बारिश होने के आसार हैं. वहीं पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश , जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड की बात करें तो यहां बर्फबारी के साथ ठंड बढ़ने के आसार हैं.
ठंड के साथ कोहरा पड़ने के आसार
उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड के साथ अब कोहरा भी पड़ने लगा है. हालांकि, अभी शुरुआती तौर पर कोहरा इतना घना नहीं पड़ रहा है. लेकिन, ठंड बढ़ने के साथ-साथ कोहरा भी धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा. IMD के अनुसार यूपी में तापमान में गिरावट के साथ ठंड का असर तेज होने लगी है. आने वाले दिनों में ठंड में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी. इसके साथ ही कोहरा भी पड़ेगा. जबकि, दिल्ली NCR में भी ठंड ने अब दस्तक दे दी है. जिसका असर दिल्ली में दिखने लगा है. लोगों ने ठंड के कपड़े निकाल लिआ है. दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ बना रहेगा, जबकि हल्का कोहरा पड़ने के आसार हैं.