Weather Update: देश का मौसम इन दिनों बदला-बदला नजर आ रहा है. जहां एक ओर पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते उत्तर भारत के मैदानी इलाकों सहित राजधानी दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ गई है तो दूसरी तरफ दक्षिण भारत में चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिल रहा है. तूफान के चलते दक्षिण भारत के ज्यादातर हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विभाग ने ओडिशा, तमिलनाडु, पुडुचेरी समेत देश के कई राज्यों में शुक्रवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD की मानें तो आने वाले 24 घंटों में देश के 11 राज्यों में कहीं हलकी तो कही तेज बारिश होने के आसार हैं.
IMD ने इन राज्यों में जारी किया अलर्ट
भारत मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को तटीय ओडिशा, तटीय गंगीय पश्चिम बंगाल, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा तटीय आंध्रप्रदेश, यनम, तमिलनाडु, पुडुचेरी सहित कुछ अन्य जगहों पर बारिश होने की संभावना हैं. IMD ने इन क्षेत्रों में बिजली गिरने और तेज आंधी के साथ बारिश होने की पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग ने 19 नवंबर तक इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी हलकी बारिश होना के आसार हैं. उधर पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी ने राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों को अभी से सर्दी की चपेट में लेना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है की आने वाले दिनों में ठंड का पारा अभी और बढ़ेगा.
दिल्ली में प्रदूषण का खतरा बरकरार
देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को भी लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं मिली. हवा न चलने की वजह से दिल्ली का तापमान लगातार कम होने का सिलसिला भी जारी है. बीती रात मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा. एक ही दिन में तापमान में अचानक 3 डिग्री की गिरावट से न्यूनतम तापमान गिरकर 10.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इसका सीधा नतीजा यह है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर कम होने के बजाय बढ़ने के संकेत ज्यादा हैं.