Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार रात और मंगलवार को हुई झमाझम बारिश में मौसम का मिजाज बदल दिया है. इस दौरान कुछ इलाकों से ओले पड़ने की भी खबर भी आई. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में अगले तीन दिन तक मौसम खराब रहेगा. IMD ने तीन दिन तक दिल्ली एनसीआर के इलाकों में बादल छाए रहने और बूंदाबांदी का पूर्वानुमान जताया है. मौसम एक्सपर्ट्स ने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में सुबह के वक्त कोहरा छाए रहने की भी चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक सात मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
मौसम विभाग की ओर से जारी वेदर बुलेटिन में कहा गया है कि मौजूदा वक्त में देश के विभिन्न हिस्सों में कई सिस्टम सक्रिय हैं. जिसकी वजह से विभिन्न हिस्सों में बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि के आसार है. मौसम विभाग के मुताबिक, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिण-पूर्व राजस्थान और निकटवर्ती पश्चिमी मध्य प्रदेश पर स्थित है. यही नहीं 29 नवंबर की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र पर दस्तक देगा. इसकी वजह से जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में मौसम खराब रहेगा.
अगले कुछ दिनों तक छाए रहेंगे बादल
यही नहीं उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में भी इस पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा जाएगा. फिलहाल मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर से सटे यूपी के इलाकों पर बादलों की आवाजाही देखी जा रही है. दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में अगले तीन दिनों तक मौसम खराब रहेगा. मौसम विभाग ने दिल्ली में 30 दिसंबर तक आसमान में बादल छाए रहने और विभिन्न इलाकों में छिटपुट बारिश की संभावना जताई है, IMD ने हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है.
दिल्ली में नई आफत का अलर्ट
मौसम एक्सपर्ट्स का कहना है कि बारिश के बाद एक नई समस्या देखी जा सकती है. दिल्ली एनसीआर में पहली दिसंबर तक आसमान में बादलों का डेरा रहेगा. पहली दिसंबर से इसमें कमी आनी शुरू होगी. दो दिसंबर को आसमान साफ रहेगा लेकिन एक नई मुसीबत सामने आनी शुरू होगी. दिल्ली एनसीआर में दो दिसंबर से सुबह के वक्त कोहरे और धुंध का प्रकोप देखा जा सकता है. हालांकि काफी कुछ यह तात्कालिक मौसमी परिस्थितियों पर निर्भर करेगा. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक चार दिसंबर तक कोहरे का प्रकोप देखा जा सकता है.