जैसे कि आप सब लोग जानते हैं कि आज से नए साल की शुरूआत हो चुकी है. ऐसे में देखा जाए तो आज मौसम सुबह से ही साफ है. नए साल के पहले ही दिन देश के कई राज्यों में ठंड हल्की व शीतलहर भी कम है, तो आइए आज के मौसम अपडेट के बारे में जानते हैं...
दिल्ली में नए साल के दिन मौसम का हाल
दिल्ली-NCR में आज सुबह से ही सर्दी से राहत मिल रही है. देखा जाए तो पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. यह वृद्धि औसत तापमान 3 से 6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा है. वहीं अगर हम आज के मौसम की बात करें तो आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि आज दिल्ली-NCR के कई इलाकों में हवा का स्तर बेहद खतरनाक श्रेणी पर भी पहुंच सकता है.
मनाली में मौसम की स्थिति
अक्सर देखा गया है कि मनाली में जनवरी के महीने में सर्दी काफी अधिक पड़ती है. लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं लग रहा है. मनाली में जनवरी का यह मौसम गर्म बना हुई है. यह का तापमान करीब 23 डिग्री सेल्सियस से 29 डिग्री सेल्सियस तक है. यहां के लोगों यह अनुमान लगा रहे हैं कि जनवरी के मौसम में बारिश होने के बाद ठंड में वृद्धि होगी. फिलाहल IMD के मुताबिक मनाली में कुछ दिन मौसम की स्थिति समान्य बने रहने की संभावना जताई गई है.
ये भी पढें: नए साल पर ऐसा रहेगा सर्दी का हाल, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान
पंजाब, हरियाणा में सर्दी का प्रकोप
देश के ज्यादातर राज्यों में जहां सर्दी कम हो रही है. वहीं दूसरी तरफ कुछ राज्यों में सर्दी लगातार बढ़ती जा रही है. दिल्ली के पड़ोसी राज्य पंजाब और हरियाणा में ठंड नए साल के दिन भी कम नहीं हुई है. यहां शनिवार की रात से ही घने कोहरे और कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए सर्दी को लेकर अलर्ट जारी किया है. ताकि लोग सुरक्षित रह सकें.