Weather Update: बीते कुछ दिनों से भारत के विभिन्न राज्यों में मौसम का मिजाज बदल रहा है. देखा जाए तो दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के विभिन्न राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी सितम ढा रही है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम, नागालैंड में बिजली गिरने और तेज हवाएं (30-50 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है. इसके अलावा दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है.
वही, मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में बारिश के साथ तेज हवाएं चलनी की चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में आइए आज के मौसम का हाल के बारे में जानते हैं...
इन राज्यों में होगी अगले 5 दिनों तक बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और सिक्किम में 02 मई, 2024 को छिटपुट ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही इस दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. IMD के मुताबिक, आज जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश होने की संभावना है.
वही, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में तेज सतही हवाएं (25-35 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान केरल, माहे, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में 01 मई, 2024 को में बारिश होने की संभावना है.
लू चलने की चेतावनी/Heat Wave Warning
मौसम विभाग के मुताबिक, गंगीय पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में हीट वेव से लेकर अलर्ट जारी किया गया है. ओडिशा, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में भी लू चलने की संभावना है.
इस दौरान रायलसीमा, सौराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव की गंभीर स्थिति प्रबल होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में गर्म रात रहने की संभावना है.