Weather Update: नए साल के साथ ही मौसम भी करवट लेने वाला है. उत्तर भारत समेत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले 3 दिनों तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं, दिल्ली में लोगों पर ठंड के साथ-साथ कोहने और प्रदूषण की मार भी पड़ रही है. बढ़ती ठंड से राहत पाने के लिए लोगों को आग का सहारा लेना पड़ रहा है. इसके साथ ही कई राज्यों में नए साल का स्वागत बारिश के साथ होगा. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं आज देशभर में मौसम का हाल कैसा रहेगा?
दिल्ली में कोहरे का रेड अलर्ट
IMD के डेली बुलेटिन के मुताबिक, 1 जनवरी की सुबह को दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में घना कोहरा पड़ेगा. इसको लेकर मौसम विभाग रेड अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक नए साल के अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली और उससे सटे इलाकों में घना कोहरा छाएगा. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के इलाकों में भी घना कोहरा देखने को मिलेगा, जिसकी वजह से विजिबिलिटी भी घट जाएगी.
कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली और उससे सटे राज्यों में घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है. इसके अलावा तापमान में भी लगातार कमी देखने को मिल रही है. घने कोहरे के कारण दृश्यता इतनी कम हो गई है कि सड़कों पर गाड़ी चलाना भी मुश्किल हो गया है. विजिबिलिटी कम होने की वजह से ट्रेनें और फ्लाइट्स भी अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही है. पूरे उत्तर भारत में कोहरे के कारण लोगों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. IMD के अनुसार अगले 7 दिनों तक पूरे उत्तर भारत का न्यूनतम तापमान 7 से 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
बारिश-बर्फबारी के आसार
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, नए साल पर तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर तथा दक्षिणी केरल और पूर्वोत्तर भारत में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पहली और तीसरी जनवरी के बीच उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना है. जबकि, अगले 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
इन राज्यों में पड़ेगा घना कोहरा
IMD ने मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों और बिहार के कई स्थानों पर बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है. इसके अलावा पश्चिमी हिमालय, झारखंड के कुछ हिस्सों, ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत में भी घना कोहरे पड़ने की संभावना है. हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति हो सकती है.