हरियाणा में 17 मार्च तक मौसम साफ और खुश्क रहेगा. इस दौरान दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी. एचएयू के कृषि मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से रात्रि तापमान में हल्की गिरावट रहने की संभावना है. इसके बाद मौसम के मिजाज में एक बार फिर बदलाव होगा और पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव की वजह से 18 और 19 मार्च को हरियाणा में कहीं-कहीं बूंदाबांदी के आसार बनते दिख रहे हैं.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में फिर से बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है. हालांकि, सूबे में इस माह भी बारिश (Rain) कम हुई है और अनुमान गलत साबित हुए हैं. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आगमी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू कश्मीर के पास एक नया और प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ पहुँच गया है. इसके अलावा इस सिस्टम के पीछे ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी आता हुआ दिखाई दे रहा है. डबल्यूडी के प्रभाव से विकसित चक्रवाती सिस्टम मध्य पाकिस्तान के ऊपर है. दक्षिणी केरल से मध्य महाराष्ट्र के बीच एक ट्रफ बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और हल्की बर्फबारी हो सकती है. लद्दाख में भी एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें गिरने की संभावना है. पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हिमपात का भी अनुमान है.
सिक्किम और असम में भी कुछ स्थानों पर बारिश की गतिविधियाँ जारी रहने की उम्मीद है. 17 मार्च से उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश की संभावना है.