आज अप्रैल महीने का आखिरी दिन है. इस महीने में मौसम की स्थिति में बहुत ही ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. देशभर में कहीं बारिश तो कहीं लोगों को बढ़ते तापमान ने परेशान किया है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों यानी की अगले महीने तक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
यह भी अनुमान है कि कई बड़े शहरों में आज बारिश के भी आसार हैं. तो आइए IMD के मुताबिक, मौसम की जानकारी जानते हैं कि आज का Weather कैसा रहने वाला है...
अगले महीने तक दिल्ली में होगी बारिश
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों में अच्छी बारिश हो रही है. देखा जाए तो दिल्ली में हर दिन सुबह और शाम के समय हल्की बूंदाबांदी हो रही है, जिसके चलते मौसम ठंडा बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 4 मई, 2023 तक बारिश का दौर जारी रहने वाला है. वहीं आज न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे रह सकता है. अनुमान है कि दिल्ली में आज 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
अगले 5 दिनों का मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी
उत्तर पश्चिमी भारत के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की/मध्यम छिटपुट/व्यापक वर्षा/गरज के साथ बर्फबारी/बिजली गिरने की बहुत संभावना है. हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में गरज/बिजली के साथ छिटपुट वर्षा हो सकती है. अनुमान है कि 30 अप्रैल से 02 मई के दौरान हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि होने के आसार हैं.
अगले 4 दिनों के दौरान 01-03 मई के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी मौसम में बदलाव देखा जा सकता है. 02 और 03 अप्रैल को उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. 01 और 02 को जम्मू संभाग और हिमाचल प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश/बर्फबारी की संभावना है.
02-03 मई, 2023 के दौरान राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. मध्य भारत के ज्यादातर राज्यों में गरज/बिजली/तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट/काफी व्यापक वर्षा होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली व आसपास के इलाकों में गर्मी से मिलेगी राहत, आज उत्तर प्रदेश और बिहार में भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण भारत में आज गरज/बिजली/तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट/काफी व्यापक वर्षा होने की संभावना है. तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे में अगले 5 दिनों के दौरान भारी बारिस होने की चेतावनी जारी की गई है.