मानसून के विदाई के बाद ठंडी हवाओं का एहसास कई राज्यों में हो रहा है, लेकिन इसके साथ ही मौसम विभाग ने देश के तटीय इलाकों और कुछ उत्तरी हिस्सों में तेज़ बारिश और तूफानी परिस्थितियों के लिए चेतावनी जारी की है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बन रही चक्रवाती गतिविधियों ने समुद्री इलाकों में उफान ला दिया है, जिससे इन क्षेत्रों में तटीय जीवन और खेती दोनों प्रभावित हो सकते हैं.
आज मौसम विभाग ने विशेष रूप से उन राज्यों पर ध्यान केंद्रित किया है, जहां तेज़ से बहुत तेज़ बारिश होने की संभावना जताई गई है. इनमें मुख्यतः दक्षिण भारत के तटवर्ती राज्य शामिल हैं, साथ ही उत्तर भारत के पर्वतीय और मैदानी राज्यों में भी अस्थिर मौसम का दौर शुरु हो चुका है. ऐसे में आइए देशभर के मौसम का हाल जानते हैं-
तटीय राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण भारत के तटीय राज्य विशेष रूप से तमिलनाडु में तेज़ से बहुत तेज़ बारिश का खतरा है. यहां के तटवर्ती इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अतिरिक्त, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना जैसे राज्यों में भी ऑरेंज अलर्ट के माध्यम से तेज़ बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि दोनों समुद्रों में बन रही निम्न‑दबाव प्रणालियां इन राज्यों की तटीय और आंतरिक जिलों में भारी बरसात और समुद्री उथल‑पुथल का कारण बन सकती हैं.
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और आंधी-तूफान की चेतावनी
वहीं, देश के उत्तरी हिस्सों में पहाड़ी प्रदेशों में मौसम ने गंभीर रूप ले लिया है. जम्मू एवं कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के उंचे क्षेत्र आंधी‑तूफान, बारिश और हिमपात की संभावना से जूझ सकते हैं. सरकार ने इन इलाकों में सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है.
हालांकि, अनुमान है कि 23‑25 अक्टूबर के बीच मौसम फिर से सामान्य स्थिति में लौटेगा. इस दौरान ट्रैफिक, बिजली व्यवस्था और पर्वतीय इलाकों में फंसे पर्यटकों को विशेष ध्यान देना होगा.
दिल्ली-एनसीआर और आसपास का मौसम
राजधानी दिल्ली–एनसीआर में अब तक मौसम की शुरुआत हल्की धुंध के साथ हुई है. दिवाली के बाद से हवा की गुणवत्ता खासी खराब बनी हुई है और ग्रैप‑2 लागू हो चुका है. आने वाले दिनों में यहां बादलों का छाया बना रहने का अनुमान है और तापमान लगभग 18‑33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. इस दौरान सुबह‑शाम को ठंड बढ़ सकती है और दिन में हल्की धूप दिख सकती है.
उत्तर प्रदेश‑बिहार में पारा गिरने की संभावना
मध्यभारत के मैदानी क्षेत्रों में जैसे‑जैसे मौसम बदल रहा है, उत्तर प्रदेश और बिहार में तेजी से ठंड बढ़ने की स्थितियां बन रही हैं. इन राज्यों के अधिकांश क्षेत्रों में अभी बारिश की संभावना नहीं है और मौसम का मिजाज शुष्क और साफ़ बना रहने की संभावना है. दिन में तेज धूप निकल सकती है, लेकिन सुबह‑शाम में ठंड का असर सामान्य से अधिक रहेगा.
अन्य राज्यों में सामान्य मौसम
राजस्थान में मौसम कुछ हद तक सामान्य बना रहेगा. केन्द्र‑शासित क्षेत्रों जैसे जयपुर के आसपास दिन में धूप मिलेगी, लेकिन पाकिस्तानी सीमा से सटे इलाकों में तापमान 15 डिग्री सेल्सियस या इससे भी नीचे जा सकता है. हरियाणा और पंजाब में भी न्यूनतम तापमान लगभग 15 डिग्री तक रहने की संभावना है, और सुबह कोहरा‑धुंध के साथ ठंडी हवा का असर देखने को मिल सकता है.