PM-KISAN की 21वीं किस्त: कट सकते हैं 31 लाख किसानों के नाम, जानें पात्रता की शर्तें और स्टेटस चेक करने का तरीका Weather Update: उत्तर भारत में बढ़ी ठंड, दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट, जानें आज का पूरा मौसम पूर्वानुमान New Wheat Varieties: गेहूं की ये टॉप 3 किस्में बदलते मौसम में भी देंगी बंपर पैदावार, जानें अन्य विशेषताएं किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 21 October, 2025 11:25 AM IST
मौसम समाचार

उत्तर भारत में कोहरा और सर्द हवाएं दस्तक दे रही हैं तो दक्षिण भारत में बारिश का कहर जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून लौट चुका है, लेकिन उत्तर-पूर्व मानसून ने कई राज्यों में सक्रियता बढ़ा दी है. पहाड़ी राज्यों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है, जिसके असर से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 21 से 22 अक्टूबर तक बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

वहीं, दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर दिवाली के बाद "गंभीर" श्रेणी में पहुंच चुका है. देश के पूर्वी और दक्षिणी राज्यों में तेज हवाओं, गरज-चमक और भारी वर्षा के आसार हैं. कहीं मौसम शुष्क है, तो कहीं बादल और कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया है. ऐसे में आइए देशभर के मौसम का हाल जानते हैं-

उत्तर भारत: कोहरे की चादर और सर्दी की आहट

उत्तर भारत के कई राज्यों- दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में ठंडी सुबह और हल्के कोहरे ने दस्तक दे दी है. पश्चिमी विक्षोभ का असर इन क्षेत्रों में महसूस किया जा रहा है, हालांकि बारिश की संभावना नहीं जताई गई है.

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में तापमान 15.9°C तक गिर चुका है. अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 16 से 19°C और अधिकतम 29 से 30°C के बीच है. पंजाब और राजस्थान में भी मौसम का मिजाज ठंडा बना हुआ है. राजस्थान में तापमान 15 से 20°C न्यूनतम और अधिकतम 29 से 31°C रहने का अनुमान है.

दिल्ली-एनसीआर: प्रदूषण गंभीर स्तर पर, सर्दी की शुरुआत

दिवाली के बाद दिल्ली की हवा और भी ज्यादा जहरीली हो गई है. 38 निगरानी स्टेशनों में से 31 पर प्रदूषण "बहुत खराब", जबकि आनंद विहार (402), वजीरपुर (423) और अशोक विहार (414) पर "गंभीर" स्तर पर दर्ज किया गया.
मंगलवार और बुधवार को वायु गुणवत्ता और खराब होने की आशंका है. IMD के अनुसार, बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन कृत्रिम वर्षा के जरिए प्रदूषण को नियंत्रित करने की योजना पर विचार हो रहा है. तापमान न्यूनतम 19-20°C और अधिकतम 32-33°C के बीच रहने का अनुमान है.

पहाड़ी राज्य: बर्फबारी की संभावना, सिहरन बढ़ेगी

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव तेज है.
उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में गरज-चमक के साथ बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है.

हिमाचल के लाहौल-स्पीति, किन्नौर, सिरमौर, चंबा और सोलन में मौसम खराब रहेगा. बर्फबारी से इन क्षेत्रों का तापमान तेजी से गिर सकता है, जिससे मैदानी इलाकों में भी सर्दी बढ़ेगी.

उत्तर प्रदेश और बिहार: साफ मौसम लेकिन प्रदूषण बना रहेगा

उत्तर प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है. दिन में हल्की गर्मी और रात में सर्दी बढ़ रही है. 21 से 22 अक्टूबर को न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ कोहरे की परत और सर्दी की आहट मिलेगी. लखनऊ, कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद और आगरा जैसे शहरों में दिवाली के पटाखों से प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा है.

बिहार में मौसम साफ रहेगा, लेकिन 6-8 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. पटना और गया जैसे शहरों में न्यूनतम तापमान 22-24°C और अधिकतम 32-33°C तक रहेगा. प्रदूषण का स्तर बढ़ने से सांस के मरीजों को परेशानी हो सकती है.

दक्षिण भारत: भारी बारिश और तूफानी हवाएं

तमिलनाडु में उत्तर-पूर्वी मानसून पूरी तरह सक्रिय है. 22 अक्टूबर तक तटीय क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण के कारण भारी बारिश और तेज हवाएं (50 किमी/घंटा) चलने की संभावना है.
तिरुचिरापल्ली, कोयंबटूर, थेनी, मदुरै, अरियालुर समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी है. आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भी मौसम खराब रहेगा.

केरल और पुडुचेरी: भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

केरल में सोमवार को तेज हवाओं और भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने एर्नाकुलम, इडुक्की, मलप्पुरम और कोझिकोड के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
उत्तर-पूर्वी मानसून के चलते लैंडस्लाइड और बाढ़ का खतरा बना हुआ है. पुडुचेरी में भी तेज बारिश और खराब मौसम की चेतावनी दी गई है. मछुआरों को अगले दो दिन समुद्र से दूर रहने की सलाह दी गई है.

English Summary: weather update India October 21 snowfall in hills heavy rain alert in 5 states severe pollution in Delhi
Published on: 21 October 2025, 11:28 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now