मानसून जाने के बाद भी अभी भी देश के कुछ इलाकों में बारिश होने की खबरें सुनने में आ रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु में मौसम बिगड़ सकता है. राज्य के दक्षिणी इलाकों में आगामी 48 से 72 घंटों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है. केरल और लक्षद्वीप में भी भारी बारिश होने का अनुमान है. इसके अलावा आंध प्रदेश और तेलंगाना में भी मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की जा सकती है. तो वही उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अब सर्दी का कहर बढ़ने वाला है. यहां शीतलहर जैसे हालात पैदा हो सकते हैं. साथ ही घना कोहरा छा सकता है. तो वही उज्जैन, भोपाल, इंदौर एवं होशंगाबाद में बारिश हो सकती है और साथ ही ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है. दिल्ली एनसीआर में फिलहाल प्रदूषण से राहत की सूरत नजर नहीं आ रही है. अगले 48 घंटों के दौरान मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, असम और अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. हालांकि इसके बाद मौसम साफ होने की भी बात कही जा रही है. तो वही मौसम विभाग ने तमिलनाडु के चेन्नई, तिरुवल्लूर, वेल्लोर, तिरुवनमलाई, थुथुकुडी, रामनाथपुरम और तिरुनेलवेली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा चेन्नई, चेंगलपट्टू, तिरुवल्लुर, कुड्डलोर, रामनाथपुरम, नीलगिरी, थूथुकुडी और कांचीपुरम में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते है अगले 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
अरब सागर के दक्षिण-पश्चिमी भागों पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र और प्रभावी होते हुए डीप डिप्रेशन बन गया है. यह सिस्टम उत्तर-पश्चिमी दिशा में सोमालिया की तरफ जा रहा है. लक्षद्वीप के पास भी एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. यह जल्द ही और प्रभावी होते हुए गहरे निम्न में तब्दील होगा. अगले 24 घंटों में ही इसके डिप्रेशन बनने की संभावना है. उत्तरी जम्मू कश्मीर के पास एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ दिखाई दे रहा है. इस सिस्टमा के प्रभाव से मध्य पाकिस्तान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया है. पूर्वी बांग्लादेश और इससे सटे मेघालय पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक विपरीत चक्रवाती सिस्टम महाराष्ट्र के विदर्भ पर है.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
पिछले 24 घंटों के दौरान, लक्षद्वीप में भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई. तमिलनाडु में भी कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ बारिश वर्षा देखी गई. केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा रिकॉर्ड की गई. कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ हिस्सों के साथ-साथ दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र में भी हल्की से मध्यम बारिश देखी गई. उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिण कोंकण और गोवा में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश देखी गई. दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश के कई हिस्सों, उत्तर प्रदेश के मध्य भागों में न्यूनतम तापमान में तीन से पाँच डिग्री की गिरावट आई है.
अगले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम
अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. तटीय कर्नाटक में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है. दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, दक्षिणी तेलंगाना में हल्की बारिश की उम्मीद है. कोंकण गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में छिटपुट जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों के साथ मुंबई और दक्षिणी गुजरात में भी हल्की बारिश हो सकती है.