Weather Update: देश के अधिकतर राज्यों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक उत्तर भारत के कई राज्यों शीतलहर का प्रकोप रहेगा. साथ ही मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में दिल्ली के लोगों को कड़ाके की ठंड झेलनी पड़ सकती है. वहीं दोपहर के समय होने वाली हल्की धूप लोगों को राहत दे रही है. वहीं दिल्ली में 7 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसके अलावा दिल्ली में आज कोहरा भी रहेगा.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक बात करें तो इन दिनों दिल्ली की हवा में सुधार देखा गया है. राजधानी के अधिक इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया है.
उत्तर प्रदेश में बढ़ा ठंड का असर
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. शनिवार को लखनऊ की सुबह कोहरा देखने के साथ हुई. गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
मध्य प्रदेश में कश्मीर की बर्फबारी का असर
मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में जम्मू-कश्मीर से आ रही बर्फीली हवा का असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को ग्वालियर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा. ग्वालियर में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं हिमाचल प्रदेश के चंबा में आज न्यूनतम तापमान 4 डिग्री और अधिकतम पारा 23 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. मनाली में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है.
अंडमान में बारिश की संभावना
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी द्वीपों में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा बाकी देश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं मध्य और पूर्वी हिस्सों में दिन और रात के तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है.