IMD Weather Update: उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में मौसम करवट लेने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो शनिवार (17 फरवरी) से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिया हो गया है. जिसका असर उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में देखने को मिलेगा. इसके असर से, उत्तर पश्चिम के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. मौसम विभाग ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ का असर 18 से 22 फरवरी तक देखने को मिलेगा.
इन राज्यों में बरसेंगे बादल
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी रविवार को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड, में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ इलाकों में बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. मौसम की ये गतिविधियां 22 फरवरी तक जारी रहने वाली हैं.
ओलावृष्टि का अलर्ट
इसके अलावा, 19 से 21 फरवरी के बीच पंजाब, हरियाणा और दिल्ली, 19 से 20 फरवरी के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश, 20 से 22 फरवरी के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में 20 से 22 फरवरी के बीच और नॉर्थ राजस्थान में 19 और 20 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इन क्षेत्रों में 30 से 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना है. इस दौरान इन क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने के भी आसार हैं. जिसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी है. ये चेतावनी किसानों के लिए जारी की गई है, क्योंकि ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान होता है. ऐसे में इन क्षेत्रों के किसानों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
इन राज्यों में पड़ रहा कोहरा
मौसम विभाग ने बताया कि बिहार, झारखंड, ओडिशा और पूर्वी यूपी में सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिल रहा है. यहां पर अगले 24 घंटे के दौरान भी सुबह में कोहरे से राहत नहीं मिलेगी. इसके अलावा पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी घना कोहरा देखा जा सकता है.