दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को अचानक हुई बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दिला दी. पिछले कई दिनों से राजधानी और आसपास के इलाकों में तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ था, जिससे लोग परेशान थे. अचानक हुई बूंदाबांदी ने जहां मौसम को कूल-कूल बना दिया, वहीं प्रदूषण के स्तर में भी थोड़ी गिरावट आई.
भारत मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि बुधवार और गुरुवार को भी दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में भी आज बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र मौसम में बदलाव की मुख्य वजह हैं. इस दौरान तेज हवाएं और समुद्र में ऊंची लहरें उठने की भी आशंका है.
दिल्ली का मौसम: मिली राहत, अब भी जारी रहेगा असर
दिल्ली के कई हिस्सों - दक्षिण-पूर्वी, पूर्वी, शाहदरा, मध्य, उत्तर-पूर्वी, दक्षिणी, नई दिल्ली, दक्षिण-पश्चिमी, पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. इससे तापमान में मामूली गिरावट आई और लोगों को उमस से राहत मिली. मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है और कहीं-कहीं आकाशीय बिजली भी गिर सकती है.
राजस्थान में सक्रिय हुआ नया मौसमी तंत्र
राजस्थान में भी मौसम ने करवट ली है. मौसम विभाग के अनुसार, एक नए मौसमी तंत्र के असर से राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. 1 अक्टूबर से अगले तीन से चार दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है. विशेषकर कोटा, उदयपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग में बारिश के आसार हैं.
इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में अगले 24 घंटों के भीतर एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना जताई गई है. साथ ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ 5 से 8 अक्टूबर के बीच सक्रिय होगा, जिससे राजस्थान समेत उत्तर भारत के अन्य राज्यों में बारिश होने की पूरी संभावना है.
यूपी और बिहार में भी बरसेंगे बादल
उत्तर प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों में आज बारिश की संभावना है. पूर्वी यूपी और बिहार के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिससे किसानों को राहत मिलेगी. हालांकि, पिछले कई दिनों से चली आ रही उमस ने लोगों को परेशान कर रखा था. बिहार में मौसम विभाग ने 1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इससे तैयार खरीफ फसलों को नुकसान पहुंच सकता है, वहीं लंबे समय से सूखे मौसम का सामना कर रहे लोगों को भी ठंडी हवाओं का अहसास होगा.
हिमाचल और उत्तराखंड में भी बारिश का पूर्वानुमान
पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. उत्तराखंड में ऊंचाई वाले इलाकों में बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम सामान्य रहेगा. हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है. इन राज्यों में बारिश पर्यटकों के लिए तो राहत लेकर आएगी, लेकिन किसानों और बागवानी करने वालों को इस दौरान फसलों की सुरक्षा के लिए सतर्क रहना होगा.
कई राज्यों में जारी हुआ येलो अलर्ट
भारत मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और केरल के तटीय इलाकों, ओडिशा और उत्तर-पूर्वी राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन राज्यों में भारी बारिश, आंधी-तूफान और तेज हवाओं की संभावना है. विशेष रूप से समुद्र किनारे बसे इलाकों में मछुआरों को 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक समुद्र में न जाने की सख्त सलाह दी गई है, क्योंकि समुद्र में ऊंची लहरें उठ सकती हैं.
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी पर असर
मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी की प्रक्रिया अभी थम गई है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र इसकी मुख्य वजह हैं. ऐसे में कई राज्यों में अक्टूबर के पहले सप्ताह तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह बरसात किसानों के लिए लाभकारी साबित होगी, क्योंकि खरीफ फसलों की सिंचाई में मदद मिलेगी.