उत्तर भारत में मौसम ने करवट ले ली है. आंधी, बारिश और तूफानों के कारण कई राज्यों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में तेज हवाओं और बारिश ने भारी नुकसान पहुंचाया है. वहीं मध्य प्रदेश और राजस्थान में तेज गर्मी और लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है.
मौसम विभाग ने कई राज्यों में ऑरेंज और येलो अलर्ट /Orange and Yellow Alert जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. आइए IMD की लेटेस्ट रिपोर्ट यहां पढ़ें...
मेरठ में दो मकान गिरे, मां-बच्ची की मौत
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शुक्रवार को आई तेज आंधी और बारिश ने कहर बरपाया. अलग-अलग इलाकों में दो मकान ढह गए. मलबे में दबकर एक महिला और उसकी 9 महीने की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. इसके अलावा करीब 10 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
लखनऊ में देर रात तूफान, कई रास्ते बंद
शनिवार तड़के लखनऊ में करीब 3 बजे तूफान ने दस्तक दी. तेज हवाओं के साथ आई बारिश ने शहर को हिला कर रख दिया. सैकड़ों पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए, जिससे कई रास्ते बंद हो गए और बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई. अनुमान है कि लखनऊ में बारिश का दौर कुछ दिनों तक जारी रहेगा.
दिल्ली में चार मंजिला इमारत ढही, 4 की मौत
राजधानी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शुक्रवार देर रात ढाई बजे एक चार मंजिला इमारत गिर गई. इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोगों को मलबे से जिंदा निकाला गया. अभी भी 10 से ज्यादा लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. मौके पर NDRF और दिल्ली पुलिस की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं.
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में भी मौसम खराब
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में तेज आंधी, ओलावृष्टि और भारी बारिश से कई घरों को नुकसान पहुंचा है. कई परिवार बेघर हो गए हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. शुक्रवार से लगातार बारिश और ओलावृष्टि हो रही है. मौसम विभाग ने शनिवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया और लोगों से सतर्क रहने की अपील की.
मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी, पारा 44°C के पार
मध्य प्रदेश में राजस्थान और गुजरात से आई गर्म हवाओं का असर साफ दिखाई दे रहा है. खजुराहो, गुना और नौगांव में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पार कर गया. शनिवार को तापमान 42.5°C और रविवार को 43.1°C तक पहुंचने की संभावना है. 5 जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में राहत की उम्मीद नहीं है.
14 राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने शनिवार को बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, नॉर्थ ईस्ट के राज्यों सहित कुल 14 राज्यों में आंधी-तूफान, बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी है. लोगों को खुले मैदानों और पेड़ों के नीचे खड़े न होने की सलाह दी गई है.
हरियाणा-पंजाब में येलो अलर्ट
हरियाणा और पंजाब में भी बारिश और तेज हवाओं को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. दोनों राज्यों के कई जिलों में तेज आंधी और भारी बारिश की संभावना बनी हुई है.
सावधानी ही सुरक्षा
देश के कई हिस्सों में बदलते मौसम ने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. लोगों को चाहिए कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान दें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें. चाहे तेज बारिश हो या भीषण गर्मी – सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार है.