बेमौसम भारी बारिश की वजह से इन दिनों कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. वही भारत मौसम विभाग (IMD) के चेतावनी विभाग ने मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है. निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटे में गुजरात,नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह पर भारी बारिश के साथ कई क्षेत्रों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही महाराष्ट्र, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. साथ ही कर्नाटक, केरल और दक्षिणी मध्य प्रदेश के भी कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.
वही अरब सागर के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र और ज्यादा मजबूत हो गया है. भारत मौसम विभाग IMD के मुताबिक, यह दबाव का क्षेत्र भारतीय तट से दूर जा रहा है हालांकि इससे पश्चिमी तट के मौसम में किसी खास बदलाव के आसार नहीं हैं. इसके अगले 48 घंटों में पश्चिम की ओर और आगे बढ़ने और फिर कमजोर पड़ने की संभावना है. इसके चलते सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय इलाकों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई. इसकी वजह से आंध्र प्रदेश, यनम और रायलीसमा में अगले चार दिनों तक गरज चमक और तेज हवा के साथ भारी बारिश की आशंका है.
अगले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह पर भारी बारिश के साथ कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. कर्नाटक, केरल और दक्षिणी मध्य प्रदेश के भी कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.