पिछले दो दिनों से देश भर के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. लोग कहीं गर्मी तो कहीं भारी बारिश का सामना कर रहे हैं. मौसम विभाग ने शुक्रवार यानी कि आज अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि उत्तरी ओडिशा और उसके आसपास के इलाकों में लो प्रेशर बन रहा है. वहीं, मानसून ट्रफ देश के लगभग इलाकों में सक्रिय है. यह अपनी सामान्य स्थिति के साथ दक्षिण में है. अगले दो दिनों के दौरान इसके धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है. इसके अलावा, चक्रवाती परिसंचरण हरियाणा और उसके आसपास के इलाकों में देखा जा सकता है.
इन इलाकों में भारी बारिश
आज उत्तर पश्चिम भारत में आज से 1 अगस्त तक ज्यादातर स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में आज मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में आज भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, पूर्वोत्तर भारत के भी अधिकतम इलाकों में भी 1 अगस्त तक वर्षा का अनुमान लगाया गया है.
इन इलाकों में चमकेगी बिजली
आज छत्तीसगढ़, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात और कर्नाटक में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है.अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, बिहार, झारखंड और उसके आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ बिजली चमकने की संभावना है.
दक्षिण-पश्चिम अरब सागर में हवा की गति 55-65 से बढ़कर 75 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. इसका असर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक के तटीय इलाकों में देखा जा सकता है. यहां 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. वहीं, बंगाल व अंडमान सागर में तूफान की संभावना जताई गई है. ऐसे में मछुआरों को इन क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है.