देशभर में मानसून अब अंतिम चरण में है, लेकिन अभी भी कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों यानी NCR में अगले कुछ दिनों तक उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि यहां तेज धूप और बढ़ा हुआ तापमान देखने को मिलेगा, हालांकि हल्की हवाएं राहत जरूर देंगी. इसके विपरीत, उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. खासकर उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं, दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर राज्यों में भी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि आने वाले दिनों में जहां एक ओर उमस परेशान करेगी, वहीं दूसरी ओर झमाझम बारिश से कुछ इलाकों में राहत और मुश्किलें दोनों सामने आ सकती हैं.
दिल्ली-NCR में बढ़ेगी उमस
दिल्ली-NCR में फिलहाल बारिश थम गई है और गर्मी-उमस का असर तेज होता जा रहा है. पिछले 3-4 दिनों से लगातार तापमान बढ़ रहा है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. मौसम विभाग ने बताया कि 12 सितंबर को दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. इस दौरान आंशिक बादल छाए रहेंगे और 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. हालांकि, बारिश की कोई संभावना नहीं है. उमस भरी गर्मी के कारण लोग दिनभर असहज महसूस करेंगे.
यूपी में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मोरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, बस्ती, बलरामपुर, गोंडा और बहराइच जैसे जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है. इन इलाकों में मौसम का मिजाज अचानक बदल सकता है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. बारिश से जहां किसानों को राहत मिलेगी, वहीं निचले इलाकों में जलभराव और यातायात प्रभावित होने जैसी दिक्कतें भी सामने आ सकती हैं.
बिहार में मूसलाधार बारिश
बिहार में भी 12 सितंबर को भारी बारिश की संभावना है. राज्य के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. पश्चिम चंपारण, बांका, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, सारण और सिवान में मूसलाधार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि इन इलाकों में वज्रपात की संभावना अधिक है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है.
उत्तराखंड में बारिश की चेतावनी
उत्तराखंड में भी मौसम खराब होने वाला है. पिथौरागढ़, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी, उधम सिंह नगर, चंपावत, टिहरी गढ़वाल, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिलों में भारी बारिश की संभावना है. पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और नदी-नालों में जलस्तर बढ़ने की आशंका है. मौसम विभाग ने यहां रहने वाले लोगों और पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में भी अलर्ट
पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 12 से 17 सितंबर के बीच भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, अंडमान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है. दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है.