भारत के कई शहरों में मई महीने से ही गर्मी का कहर लोगों पर बरसा रहा है. देखा जाए तो इस माह में ज्यादातर राज्यों में मौसम की स्थिति में उतार-चढ़ाव बना रहा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, देश के विभिन्न शहरों में मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं कि आज आपके शहर में मौसम (Weather) का हाल क्या रहने वाला है.
दिल्ली में प्रतिदिन बढ़ रही गर्मी
दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में आजकल गर्मी का स्तर रिकॉर्ड तोड़ता जा रहा है. ऐसे में लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत बारिश दिला सकती है. दिल्ली में मॉनसून की एंट्री (Entry of Monsoon) को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि 4 जून, 2023 से दिल्ली और अन्य कई राज्यों में बारिश दस्तक दे सकती है.
दक्षिण-पश्चिम मानसून का आगे बढ़ना
दक्षिणी बंगाल की खाड़ी, अंडमान के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. अगले 2-3 दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी इसकी गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.
देशभर में पूर्वानुमान और चेतावनी
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वोत्तर भारत के विभिन्न इलाकों में आंधी/बिजली/तेज हवाओं के साथ हल्की/मध्यम वर्षा जारी रहने की संभावना है. 21 यानी आज से 24 तारीख के दौरान असम और मेघालय में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. आज अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
लू की चेतावनी (Heat Wave Warning)
अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि और उसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. IMD के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान मध्य भारत में तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस से अधिक बढ़ने की संभावना है. आज से दक्षिण उत्तर प्रदेश और गंगीय पश्चिम बंगाल में अलग-अलग इलाकों में लू (Loo) चलने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.