देशभर के अधिकतर राज्यों में तापमान आए दिन नीचे गिरता जा रहा है. मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, आने वाले दो दिन के दौरान उत्तर भारत में तापमान और भी अधिक गिर जाएगा, लेकिन देखा जाए तो दिल्ली में अभी तक ज्यादातर लोगों के घरों में रजाई नहीं निकाली गई है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सर्दी के दिनों में दिन छोटे और रातें लंबी होती हैं. ऐसे में नागरिकों को घर से बाहर मौसम विभाग की अपडेट को जानकर ही जाना चाहिए. तो आइए देश के बाकी राज्यों के मौसम हाल के बारे में जानते हैं.
दिल्ली में कब पड़ेगी रजाई निकालने वाली ठंड
जैसे कि आपको ऊपर बताया गया कि दिल्ली के ज्यादातर घरों में रजाई निकाल ली गई है. लेकिन देखा जाए तो दिल्ली में अभी तक रजाई निकालने वाली ठंड नहीं पड़ी है. इसके लिए भी थोड़ा और इंतजार करना होगा. शायद अगले हफ्ते से दिल्लीवासियों को रजाई निकालने वाली कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली-NCR में दिन के समय मौसम साफ रहने की संभावना है और वहीं सुबह और रात के समय हवा के साथ हल्के कोहरे की ठंड पड़ रही है. अगर हम दिल्ली में आज के तापमान की बात करें, तो 15 दिसंबर यानी आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
कोहरे से ढकी यूपी-बिहार
मौसम विभाग के अनुसार, 15 दिसंबर, दिन गुरुवार यानी आज एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है. देखा जाए तो पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश और बिहार में ठंड में लगातार वृद्धि हो रही है. इसी के चलते आज सुबह सर्दी में अधिक वृद्धि देखी गई है. यह भी खबर सामने आ रही है कि इन इलाकों में घना कोहरा छाने लगा है, जिससे लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. IMD की मानें तो इन राज्यों के कुछ इलाकों में आज बूंदाबांदी के साथ सर्द हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.
पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी
पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में हो रही बर्फबारी के चलते यहां का तापमान माइनस पर पहुंच गया है. ऐसे में यहां के कई इलाकों में धुंध भी देखने को मिल रही है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में कई दिनों से बर्फबारी का सिलसिला लगातार जारी है, जिसका असर देश के बाकी राज्यों पर भी साफ देखा जा सकता है. मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, पहाड़ी क्षेत्रों में सर्दी और अधिक पड़ने की संभावना है.
देश के इन इलाकों में होगी बारिश
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले 24 घंटे में देश के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. बारिश की चेतावनी खास तौर पर तमिलनाडु और अंडमान- निकोबार द्वीप समूह के इलाकों के लिए जारी की गई है. इसके अलावा आज आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र कोंकण, गोवा, आंतरिक कर्नाटक और गुजरात के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.