देशभर के कई राज्यों में नए साल के पहले ही दिन से ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसके चलते आम लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस भयंकर सर्दी के चलते कई शहरों से लोगों की मौत की भी खबरें सामने आ रही हैं.
ऐसे में मौसम विभाग ने कई शहरों के लिए शीतलहर व घने कोहरे को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. ताकि लोग सुरक्षित रह सकें. तो आइए आज के मौसम अपडेट (weather update) के बारे में जानते हैं...
दिल्ली में कड़ाके की ठंड
जहां लोगों को कड़ाके की ठंड में राहत का इंतजार है. वहीं देखा जाए तो दिल्ली-NCR में सर्दी आए दिन बढ़ती ही जा रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के कई इलाकों में सर्दी के नए रिकॉर्ड दर्ज किए जा रहे हैं. दिल्ली में सुबह और शाम के समय घने कोहरे व शीतलहर का खतरा अभी बना हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई जा रही है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली सरकार ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूलों के शीतकालीन अवकाश यानी छुट्टी की समय सीमा 15 जनवरी 2023 तक करने का फैसला लिया है.
इन शहरों में बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ इन शहरों में शीतलहरों को लेकर भी IMD ने चेतावनी जारी की है.
ये भी पढ़ें: बदला मौसम का मिजाज, भीषण सर्दी से मिली राहत! देशवासियों के लिए खुशखबरी
बता दें कि मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश व इसके आस-पास सटे इलाकों में आज भारी बारिश होने की भी संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग ने यह भी चेतावनी जारी की है कि आने वाले कुछ दिनों में जम्मू, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, त्रिपुरा और अन्य कई शहरों में घने कोहरे के साथ शीतलहर से ठिठुरन में वृद्धि होने की संभावना है.