उत्तर भारत में सोमवार से शुरू हुई बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. देश के ज्यादातर इलाकों में एक बार फिर से आज बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ना शुरू हो गई है. जिसके चलते दिल्ली-NCR व अन्य राज्यों में भीषण गर्मी से राहत की सांस मिली है.
आपको बता दें कि, लगातार दूसरे दिन हुए भारी बारिश के चलते कई इलाकों में पेड़ गिरने व जलभराव के कारण यातायात बाधित हुआ और साथ ही उड़ानें रद्द की गई. एक रिपोर्ट के मुताबिक, बारिश के कारण इंडिगो, विस्तारा, स्पाइसजेट और एयर इंडिया सहित एयरलाइनों की कई उड़ानें रद्द की गई.
दिल्ली में आज चलेंगी तेज हवाएं
मौसम विभाग कि मानें, तो आज फिर दिल्ली (weather update delhi) में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा IMD ने यह भी कहा है कि, आने वाले 8 से 10 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
दिल्ली में अधिकतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. बताया जा रहा है कि, आज भी दिल्ली के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे और साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती है.
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अगले 4 दिन बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, यूपी के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि, यूपी में आने वाले कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना है और साथ ही इन दिनों 40-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई जा रही है. सूत्रों की मानें तो आंधी-तूफान और जलभराव के कारण यूपी के विभिन्न इलाकों में कल 21 लोगों की मौत हुई है. अगर हम बात करें यूपी के तापमान की तो आज का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, आज भारत के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में आने वाले कुछ दिनों तक बारिश के आसार बने रहेंगे.
वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी हल्की बारिश हो सकती है.