जनवरी के आखिरी सप्ताह में मौसम बार-बार करवट लें रहा है. कहीं तेज बारिश है, तो कहीं धूप राहत दें रही है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक बादल, कोहरा, शीतलहर और हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज़ हवाओं की संभावना जताई गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 30 जनवरी से 2 फरवरी, 2026 तक मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.
दिल्ली/एनसीआर 30 जनवरी से 1 फरवरी तक कैसा रहेंगा मौसम?
भारतीय मौसम विभाग IMD के मुताबिक 30 जनवरी को दिल्ली, एनसीआर में ठंड का एहसास महसूस होगा. हालांकि, 1 फरवरी को आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है. सुबह से दोपहर तक गरज-चमक के साथ बहुत हल्की से हल्की बारिश के एक या दो दौर 30-40 किमी/घंटा तक की तेज़ हवाओं के साथ होने की संभावना है. इसके अलावा, दोपहर और रात के दौरान गरज-चमक, बिजली और तेज़ हवाओं (गति 30-40 किमी/घंटा) के साथ बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 17°C और 19°C और 11°C और 13°C के बीच रहने की मौसम विभाग ने संभावना जताई है.
इन राज्यों में घना कोहरा और शीतलहर की चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि 31 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में सुबह और रात के समय घना से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है. वहीं, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में भी 31 जनवरी तक घना कोहरा रहने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 फरवरी तक घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है.
इसके अलावा 30 और 31 जनवरी को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की भी भारतीय मौसम विभाग ने संभावना जताई है.
इन 11 राज्यों में आंधी-तूफान, ओलावृष्टि और बारिश के आसार
31 जनवरी से 3 फरवरी तक राजस्थान में, 1 और 2 फरवरी को मध्य प्रदेश में तथा 2 फरवरी को छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की मौसम विभाग ने संभावना जताई है.
वहीं, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुज़फ़्फ़राबाद में 31 जनवरी और 1 फरवरी को, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 1 फरवरी को तथा उत्तराखंड में 1 और 2 फरवरी को बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. इसके अलावा आईएमडी IMD के अनुसार इन इलाकों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की भी आशंका है.
महाराष्ट्र, गुजरात में कैसा रहेगा तापमान?
भारतीय मौसम विभाग IMD ने अगले 4 दिनों के दौरान महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4°C की बढ़ोतरी होने की संभावना है, और उसके बाद कोई खास बदलाव नहीं होगा ये आशंका जताई है.
वहीं, अगले 2 दिनों के दौरान गुजरात में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 3-5°C की बढ़ोतरी होने की संभावना है. उसके बाद, अगले 3 दिनों के दौरान इसमें धीरे-धीरे 2-3°C की कमी आएगी, जिसके बाद अगले 2 दिनों के दौरान इसमें धीरे-धीरे 2-3°C की बढ़ोतरी होगी.
लेखक: रवीना सिंह