Weather Update News: देश के ज्यादातर राज्यों में 26 जनवरी के बाद से ठंड में थोड़ी राहत देखी गई है. देखा जाए तो दिल्ली और इसके आस-पास सटे इलाकों में बीते दो दिनों से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. दिल्ली-NCR में दिन के समय दो दिन से अच्छी खिली हुई है. वहीं, कुछ राज्यों में अभी भी सुबह और शाम के समय घना कोहरा और शीतलहर का कहर जारी है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली और उत्तरी राजस्थान और मध्य राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान 8-10 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है.
ऐसे में आइए मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई आज की मौसम की ताजा अपडेट के बारे में विस्तार से जानते हैं-
अगले 5 दिनों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान एवं चेतावनियां
मौसम विभाग के मुताबिक, आज जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की बारिश/बर्फबारी की संभावना है. साथ ही हिमाचल प्रदेश में अगले 2 दिनों तक माध्यम से व्यापक स्तर पर छिटपुट बारिश हो सकती है. इसके अलावा इस दौरान जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और अन्य स्थानों पर भी भारी वर्षा के साथ बर्फबारी पड़ने की भी संभावना है.
IMD के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के अनुसार, उत्तराखंड में हल्की/मध्यम छिटपुट से छिटपुट वर्षा/बर्फबारी और कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है. 31 जनवरी से 02 फरवरी 2024 के दौरान पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी हल्की बारिश होने से ठंड में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
घने कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की गई है. आने वाले अगले 3 दिनों तक देश के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा रहेगा. उत्तराखंड, उत्तरी मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम और मेघालय, मिजोरम के अलग-अलग इलाकों में सुबह के कुछ घंटों तक घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: घने कोहरे और कड़ाके की ठंड से जल्द मिलेगी राहत, बढ़ने वाला है तापमान, मौसम विभाग ने दी गुड न्यूज
शीतलहर की चेतावनी
मौसम विभाग की ताजा अपडेट के अनुसार, मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है. अगले 2 दिनों के दौरान पश्चिम भारत और उसके बाद के 3 दिनों के लिए 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. अनुमान है कि पंजाब, हरियाणा, पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आज शीतलहर चलने की संभावना है.