दिल्ली-एनसीआर में लगातार उमस और गर्मी का दौर लोगों को परेशान कर रहा है. सुबह-शाम हल्की ठंडी हवा के बावजूद दिन में पारा चढ़ने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. हालांकि, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राहत भरी भविष्यवाणी की है. विभाग के अनुसार 6 अक्टूबर से दिल्ली-एनसीआर के मौसम का रुख बदलने वाला है. इस दौरान तेज हवाएं, मेघगर्जन और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने 7 अक्टूबर तक के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. यानी अगले कुछ दिनों तक लोगों को मौसम के बदलते मिजाज का सामना करना होगा.
आज यानी 4 अक्टूबर को आसमान में बादल तो रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना नहीं है. रविवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिससे 5 अक्टूबर से हल्की बूंदाबांदी शुरू होकर 6 और 7 अक्टूबर को तेज बारिश देखने को मिल सकती है. इससे दिल्ली-एनसीआर की गर्मी और उमस में राहत मिलेगी.
कश्मीर में बर्फबारी की दस्तक
उत्तर भारत के मौसम की असली तस्वीर कश्मीर से झलकती है. इस बार भी ऐसा ही हुआ है. कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है. गुलमर्ग के अफरवत और अनंतनाग जिले के सिंथन टॉप पर ताजा बर्फबारी ने वहां सर्दी का एहसास बढ़ा दिया है. श्रीनगर और आसपास के मैदानी इलाकों में भी हल्की बारिश दर्ज की गई.
मौसम विभाग का कहना है कि रविवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर जम्मू-कश्मीर में और गहरा होगा. यानी आने वाले दिनों में बर्फबारी और बढ़ सकती है. यह बदलाव न केवल पर्यटकों के लिए खुशखबरी है बल्कि किसानों और बागवानों के लिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे आगामी मौसम की फसल और सेब की पैदावार पर असर पड़ सकता है.
राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट
राजस्थान जैसे शुष्क राज्य में इस समय बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार 6 अक्टूबर तक यहां वर्षा का सिलसिला चलता रहेगा. खासतौर पर बीकानेर और जोधपुर संभाग में 5 और 6 अक्टूबर को भारी बारिश और आंधी की चेतावनी दी गई है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से इन इलाकों में बारिश का दायरा और बढ़ सकता है.
पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना है. बारिश का यह दौर जहां किसानों के लिए कभी राहत तो कभी चुनौती बन सकता है, वहीं शहरी इलाकों में जलभराव और यातायात की समस्या भी खड़ी कर सकता है.
पश्चिम बंगाल में भारी वर्षा की संभावना
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे दबाव के कारण पश्चिम बंगाल में कई जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 6 अक्टूबर की सुबह तक उत्तर 24 परगना, बांकुड़ा, हुगली, पूर्व और पश्चिम बर्धमान तथा पुरुलिया जिलों में तेज बारिश की आशंका है. इससे निचले इलाकों में जलभराव और सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है. मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.
दिल्ली-एनसीआर में राहत भरी बारिश
दिल्ली में फिलहाल अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. लेकिन 5 अक्टूबर से मौसम का रुख बदल जाएगा. बादलों के बीच हल्की से मध्यम बारिश होगी, और 6-7 अक्टूबर को इसकी तीव्रता बढ़ जाएगी. तेज हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. साथ ही, वज्रपात और मेघगर्जन का भी खतरा रहेगा. बारिश से तापमान में गिरावट आएगी और अधिकतम पारा 32 डिग्री तक नीचे आ सकता है. लगातार उमस से जूझ रही दिल्ली के लिए यह राहत की खबर है.
उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज झमाझम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बलिया, देवरिया, कुशीनगर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं 5 से 7 अक्टूबर तक पश्चिमी यूपी में भी मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है. इससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है.
बिहार में रेड अलर्ट
बिहार भी इस समय बारिश की चपेट में है. मौसम विभाग ने आज मधुबनी, दरभंगा और वैशाली जिलों के लिए अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर, सारण, अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, समस्तीपुर, पटना, सीवान, गोपालगंज और सुपौल में रेड अलर्ट लागू है. यानी इन इलाकों में अगले 24 घंटे बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है और बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है.