दिल्ली समेत भारत के तमाम शहरों में बीते दिनों जमकर बारिश हुई. वहीं लोगों ने कड़कड़ाती गर्मी के सीजन में भी ठंड जैसे मौसम का अनुभव किया. सोमवार को भी देश की राजधानी में मौसम साफ रहने की जानकारी दी गई थी. आज यानी कि मंगलवार को भी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में लोगों को तेज़ धुप का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, IMD ने कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी भी दी है.
इन जगहों पर मौसम रहेगा साफ
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हरियाणा और पंजाब में आज मौसम साफ रहेगा. वहीं, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और कर्नाटक के कुछ इलाकों में तेज हवा व गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अपडेट के मुताबिक, आज अंडमान-निकोबार और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. इन इलाकों में 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर में लो प्रेशर बन रहा है, जिसकी वजह से आज हवाएं तेज होकर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें- Weather Today: दिल्ली में मौसम हुआ साफ, IMD ने इन शहरों में दी बारिश होने की चेतावनी
मछुआरों को समुद्री इलाकों से दूर रहने की सलाह
इसके अलावा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में रहने वाले लोगों को आज भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. अगले पांच दिनों तक दिल्ली समेत तमाम सूखे इलाकों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि 10 से 13 मई तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश होगी. इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. समुद्र से सटे कुछ इलाकों में 13 मई को 100 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. ऐसे में मछुआरों को इन इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई है. IMD द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक, अगले 5 दिनों तक अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में हल्की व भारी वर्षा होने की संभावना है.