उत्तर भारत के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से मौसम की स्थिति बदलती जा रही है. यह भी देखा जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से हो रही रुक-रुक के बारिश ने लोगों को फिर से ठंडक का एहसास करा दिया है. ऐसे में IMD ने कई राज्यों के लिए मौसम से जुड़ी अपडेट जारी की है...
जानें दिल्ली में आज की मौसम अपडेट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश ने मौसम की स्थिति को बदलकर रख दिया है. दिल्ली में आज की बात करें तो आज दिल्ली व इसके आस-पास सटे इलाकों में कोहरे व सर्द हवाओं से सुबह की शुरुआत हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि आज दिल्ली के कई इलाकों में आसमान साफ रह सकता है और साथ ही कई स्थानों पर तेज हवाओं की स्थिति बनी रहने की संभावना जताई गई है. सर्द व तेज हवाओं की यह स्थिति दिल्ली में आने वाले दो दिनों तक बनी रह सकती है. ऐसे में मौसम विभाग ने दिल्ली में सर्द हवाओं को लेकर लोगों को सुरक्षित रहने की चेतावनी जारी की है. अगर हम आज के तापमान की बात करे, तो दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है.
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के कई शहरों में ठंड में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में मौसम विभाग कहा है कि आज तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इसके अलावा IMD ने यह भी कहा कि आज से सर्द हवाओं की रफ्तार में भी वृद्धि हो सकती है, जोकि 17 किलोमीटर से लेकर 20 किलोमीटर प्रति घंटा तक चलने की संभावना जताई गई है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज तापमान 11 से लेकर 23 डिग्री सेल्सियस तक बना रह सकता है. इसके अलावा मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में आज बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में हो रही रुक-रुक के बारिश, हिमाचल ने ओढ़ी सफेद चादर
हिमाचल में बर्फबारी की चेतावनी
मौसम विभाग ने हिमाचल में आज भी बारिश के साथ बर्फबारी होने की चेतावनी जारी की है, जिसका असर इसके आस-पास के सट्टे इलाकों पर भी देखने पर भी देखने को मिल सकता है. इसके अलावा IMD ने यह भी कहा है कि आज देश के कई राज्यों पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के चलते ठंड में बढ़ोतरी हो रही है, जिसके चलते फसलों पर भी इसका नुकसान साफ देखा जा सकता है.