Weather News: उत्तर भारत में ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं, मध्य भारत में तापमान बढ़ने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. फिलहाल मौसम का यह बदलाव सिर्फ उत्तर भारत में देखने को मिलेगा. IMD के मुताबिक, मध्य भारत में गर्मी का सितम बढ़ने वाला है. अनुमान है कि अप्रैल माह में लोगों को जून-जुलाई जैसी गर्मी का एहसास हो सकता है. अगले 3-4 दिनों के दौरान उत्तरी मैदानी इलाकों में तापमान गिरने की संभावना है.
ऐसे में आइए मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट के बारे में जानते हैं...
ठंडी हवाएं देगी राहत
मौसम विभाग एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक,अगले 3-4 दिनों में उत्तरी मैदानी इलाकों में तापमान 3°C से 4°C तक गिरने की संभावना है. वहीं मध्य भारत में तापमान गिरने में वृद्धि देखने को मिल सकती है,अंदाजा लगाया जा रहा है, 2°C से 3°C तक तापमान में वृद्धि हो सकती है.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत में ठंडी हवाएं उत्तर भारत के पहाड़ों से होकर एक पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहा है, जिससे मौसम गतिविधियां (28 मार्च) तक कम हो जाएगी. इस विक्षोभ के पीछे ठंडी हवाएं चलती है तो वो इन राज्यों से होकर गुजरेगी जो पंजाब, हरियाणा, उत्तर राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में पहुंचेगी.
दिल्ली के मौसम का हाल
दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार, न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रह बना रहने की संभावना है, जो इस मौसम के औसत से 1.4 डिग्री अधिक है. लेकिन आज न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. साथ ही IMD ने शुक्रवार को तेज हवा चलने की आंशका जताई है.
देश के अन्य राज्यों में मौसम का हाल
वहीं, अन्य राज्यों की बात करें तो गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फ गिरने की आशंका है. केरल और दक्षिणी कर्नाटक में भी बारिश की संभावना है. पूर्वी भारत की बात करें तो 2 से 3 दिन में तापमान में वृद्धि हो सकती है.
लेखक: रवीना सिंह