खरीफ 2025-26: किसानों से उड़द और तूर की होगी 100% खरीद, शिवराज सिंह चौहान ने दी स्वीकृति दिल्ली-NCR में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल, उत्तराखंड-हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें यूपी-बिहार सहित देशभर का मौसम हाल राज्य सरकार की नई पहल, गमले एवं फार्मिंग बेड पर खेती करने पर मिलेगा 45 हजार रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 28 March, 2025 5:48 PM IST
आज के मौसम का हाल, सांकेतिक तस्वीर

Weather News: उत्तर भारत में ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं, मध्य भारत में तापमान बढ़ने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. फिलहाल मौसम का यह बदलाव सिर्फ उत्तर भारत में देखने को मिलेगा. IMD के मुताबिक, मध्य भारत में गर्मी का सितम बढ़ने वाला है. अनुमान है कि अप्रैल माह में लोगों को जून-जुलाई जैसी गर्मी का एहसास हो सकता है. अगले 3-4 दिनों के दौरान उत्तरी मैदानी इलाकों में तापमान गिरने की संभावना है.

ऐसे में आइए मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट के बारे में जानते हैं...

ठंडी हवाएं देगी राहत

मौसम विभाग एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक,अगले 3-4 दिनों में उत्तरी मैदानी इलाकों में तापमान 3°C से 4°C तक गिरने की संभावना है. वहीं मध्य भारत में तापमान गिरने में वृद्धि देखने को मिल सकती है,अंदाजा लगाया जा रहा है, 2°C से 3°C तक तापमान में वृद्धि हो सकती है.

पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत में ठंडी हवाएं उत्तर भारत के पहाड़ों से होकर एक पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहा है, जिससे मौसम गतिविधियां (28 मार्च) तक कम हो जाएगी. इस विक्षोभ के पीछे ठंडी हवाएं चलती है तो वो इन राज्यों से होकर गुजरेगी जो पंजाब, हरियाणा, उत्तर राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में पहुंचेगी.

दिल्ली के मौसम का हाल

दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार, न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रह बना रहने की संभावना है, जो इस मौसम के औसत से 1.4 डिग्री अधिक है. लेकिन आज न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. साथ ही IMD ने शुक्रवार को तेज हवा चलने की आंशका जताई है.

देश के अन्य राज्यों में मौसम का हाल

वहीं, अन्य राज्यों की बात करें तो गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फ गिरने की आशंका है. केरल और दक्षिणी कर्नाटक में भी बारिश की संभावना है. पूर्वी भारत की बात करें तो 2 से 3 दिन में तापमान में वृद्धि हो सकती है.

लेखक: रवीना सिंह

English Summary: Weather Update Cold winds in North India during next 36 hours weather condition of city
Published on: 28 March 2025, 05:52 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now