उत्तर भारत में पिछले दो दिनों से सर्दी व कोहरा कम देखने को मिल रहा है. इसका असर दिल्ली-NCR में साफ देखने को मिल रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिनों पहले तक इन इलाकों में कड़ाके की ठंड व घने कोहरे ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा रखा था. लेकिन आज लगातार दूसरे दिन भी सर्दी से राहत है. तो आइए जानते हैं कि आज आपके शहर में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.
दिल्ली में ठंड से मिली राहत
दिल्ली में लगातार दो दिनों से ठंड व कोहरे में राहत है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिन यानी कल से 31 दिसंबर 2022 से दिल्ली-NCR में कोहरे में वृद्धि हो सकती है. इसी के साथ IMD ने दिल्ली वासियों के लिए 1 जनवरी 2023 से शीतलहर का भी अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं अगर हम तापमान की बात करें तो आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है और वहीं न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. ऐसे में दिल्ली में आज धूप खिली रहेगी और शाम के समय सर्दी हवा चलने की भी संभावना है.
दिल्ली-NCR के प्रदूषण स्तर पर एक नजर
दिल्ली में आज प्रदूषण का स्तर AQI 373 तक है. ठीक इसी प्रकार से अन्य शहर में भी प्रदूषण बना हुआ है.
फरीदाबाद - AQI 339
गुरुग्राम - AQI 304
गाजियाबाद - AQI 326
नोएडा - AQI 332
ग्रेटर नोएडा - AQI 363
उत्तर प्रदेश में छाया रहेगा कोहरा
जहां एक तरफ दिल्ली-NCR में कोहरे की चादर सिमट रही है. वहीं उत्तर प्रदेश के कई शहरों में कोहरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आज घना कोहरा छाए रहने की पूरी संभावना है.
ये भी पढ़ेंः मैदानी क्षेत्रों में बर्फबारी का असर, मौसम विभाग ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल...
इन शहरों में होगी बारिश और बर्फबारी
मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, आज पहाड़ी क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है. कश्मीर की घाटी समेत टंगमर्ग, सोनमर्ग, जोजिला, गुरेज, माच्छिल, पहलगाम, शोपियां, अनंतनाग और कुलगाम में बर्फबारी के साथ शीतलहर का प्रकोप जारी है. इन स्थानों पर शाम होने पर बर्फबारी शुरू हो जाती है. इसके अलावा जम्मू के मैदानी इलाकों में दिन के समय मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है.