Weather Forecast: दिल्ली समेत देशभर के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से ठंड में काफी हद तक राहत मिली है. हालांकि यह राहत थोड़े समय के लिए बताई जा रही है. अनुमान है कि जल्द ही देशवासियों को कोहरे व ठंड के सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में भारतीय मौसम विभाग का यह कहना है कि आज शाम भारत के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
IMD के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, 03 फरवरी 2025 को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट हल्की वर्षा/बर्फबारी की संभावना है. आइए आज के मौसम/Weather Today से जुड़ी ताजा अपडेट के बारे में यहां विस्तार से जानते हैं...
इन राज्यों में आज होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक,04 और 05 फरवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट से लेकर काफी व्यापक हल्की से मध्यम वर्षा/बर्फबारी की संभावना है. इस दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में भी हल्की वर्षा की संभावना है. इसके अलावा आज यानी 03 फरवरी 2025 को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट हल्की वर्षा/बर्फबारी हो सकती है.
IMD का कहना है कि 08 फरवरी, 2025 से उत्तर-पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है. इसके प्रभाव में, 08 और 09 फरवरी, 2025 को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट से लेकर हल्की से मध्यम वर्षा/बर्फबारी पड़ सकती है.
तापमान का पूर्वानुमान
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है और उसके बाद के 3 दिनों के दौरान 2-3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होगी. वही, अगर मैदानी इलाकों की बात करें तो अगले 3-4 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है. अगले 2 दिनों के दौरान महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
दिल्ली, पंजाब और बिहार के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, आज से लेकर आने वाले कुछ दिनों तक पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ दिल्ली, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय के कुछ इलाकों में रात/सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है. अनुमान है कि इस दौरान इन राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिसके चलते ठंड बढ़ने की संभावना है.