साल 2023 का आज दूसरा दिन है. देशभर के ज्यादातर राज्यों में आज सुबह से ही शीतलहर के चलते ठंड में वृद्धि देखी गई है. ऐसे में दिल्ली-NCR में भी आज हल्की ठंड बढ़ गई है और साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. तो आइए आज के मौसम अपडेट के बारे में जानते हैं कि आज का दिन कैसा रहने वाला है.
दिल्ली में आज से बढ़ी ठंड (Cold increased in Delhi from today)
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में ठंड का असर कम देखने को मिल रहा था. लेकिन वहीं आज अचानक से दिल्ली में सुबह से ही हल्की ठंड में वृद्धि देखने को मिली है. ऐसे में अब अनुमान लगाया जा रहा है कि आज से दिल्ली में ठंड बढ़नी शुरू हो जाएगी. बता दें कि आज सुबह से ही दिल्ली के कुछ इलाकों में शीतलहर चल रही है. देखा जाए तो आज सुबह के समय हल्का कोहरा भी छाया हुआ था. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में दिल्लीवासियों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है. अगर वहीं हम दिल्ली के तापमान की बात करें तो आज यहां अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई गई है.
कानपुर में जारी हुआ येलो अलर्ट
कानपुर के कुछ इलाकों में नए साल के दिन से ही ठंड में बढोतरी हो गई है. मौसम विभाग की मानें तो आज कानपुर के ज्यादातर क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है और साथ ही IMD ने यह भी कहा है कि सोमवार यानी आज के दिन कोल्ड डे रहने की संभावना है. ऐसे में यहां के लोगों को यह सलाह दी जाती है कि वह सुरक्षित रहें.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में हुई कड़ाके की ठंड की शुरुआत, कई राज्यों में शीतलहर बढ़ेगी
इन राज्यों में शुरू होगी शीतलहर
मौसम विभाग की अपडेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों में देश के कई राज्यों में शीतलहर बढ़ने की संभावना जताई गई है. पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और अन्य कई राज्यों में आने वाले 24 घंटे में घना कोहरा और शीतलहर बढ़ सकती है.