अप्रैल का महीना शुरु हो चुका है, लेकिन इस महीने में भी लोगों को अभी तक हल्की-हल्की ठंडा का एहसास हो रहा है. क्योंकि इस सीजन में बैमौसम बारिश (unseasonal rain) ने आम जनता के साथ देश के किसान भाइय़ों की भी दिक्कतें बढ़ा दी हैं.
दरअसल, इस बार की बारिश ने फसलों को पूरी तरफ से नष्ट कर दिया है और वहीं भारी बारिश होने के कारण लोगों का अपने घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है. क्योंकि सड़कों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है. देखा जाए तो बीते कुछ दिनों से भारत के विभिन्न हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने बारिश, ओलावृष्टि और आंधी को लेकर लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी है. मौसम (Season) से जुड़ी आज की ताजा अपडेट को जानते हैं...
दिल्ली में मौसम हुआ सुहावना
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह से मौसम सुहावना (Nice weather) है. देखा जाए तो आज दिल्ली में आसमान साफ रहने की आशंका है. लेकिन IMD की मानें तो 03 अप्रैल, सोमवार के दिन यानी आज से दिल्ली में गरज के साथ बारिश और कुछ इलाकों में हल्की ओलावृष्टि को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही मौसम विभाग ने यह भी चेतावनी जारी की है, दिल्ली में आज से आंधी चलने की भी संभावना है. IMD ने कल को लेकर भी दिल्लीवासियों के लिए बूंदाबांदी व कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम का पूर्वानुमान और चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के कई हिस्सों में 03 से 05 अप्रैल, 2023 के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की/मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी इन दिनों बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती हैं.
ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी
IMD के द्वारा जारी की गई ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में 03 और 04 अप्रैल, 2023 को ओलावृष्टि की चेतावनी दी है. यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि पूर्वोत्तर भारत और उप हिमालयी क्षेत्रों में व्यापक रूप से हल्की/मध्यम वर्षा/आंधी, बिजली चमकने, तेज हवाएं जारी रहने की संभावना है.
आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में हल्की/मध्यम बारिश/आंधी, बिजली/तेज हवाओं से अलग-थलग रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: आंधी, बारिश, ओले के साथ भीगेगी दिल्ली, इन शहरों में खराब रहेगा मौसम
अधिकतम तापमान पूर्वानुमान
IMD के अनुसार, देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस कम रह सकता है. बता दें कि अगले 5 दिनों के दौरान देश के किसी भी हिस्से में लू चलने की संभावना नहीं है.