Weather Update: देशभर में इस बार ठंड ने देर से दस्तक दी है लेकिन जैसे-जैसे दिसंबर के दिन आगे बढ़ते जा रहे हैं, वैसे-वैसे ठंड का असर भी बढ़ता जा रहा है. उत्तर भारत में सुबह और रात के समय मौसम में ठंडक देखने को मिल रही है. उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान में सामान्य से दो से तीन डिग्री की गिरावट देखी जा रही है. देश के ऊपरी हिस्सों यानी कश्मीर में तापमान माइनस में पहुंच गया है. वहीं, रेगिस्तान में भी तापमान गिर रहा है. इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली में भी ठंड अपना असर दिखाने लगी है.
रात के समय और बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले एक हफ्ते तक दिन के समय मौसम साफ रहेगा लेकिन रात के समय ठंड बढ़ने की संभावना है. IMD का कहना है कि अभी जो ठंडक देखने को मिल रही है वह सामान्य है, क्योंकि पहाड़ों में जो बर्फ गिरी है उनकी सर्द हवाओं की वजह से सुबह और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं जिस तरह से दिन में धूप खिल रही है, उसकी वजह से भी रात के तापमान में गिरावट आती है.
दिल्ली में दिखेगा कोहरे का असर
राजधानी दिल्ली में भी ठंड में बढ़त दर्ज होने लगी है. दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है और आसमान साफ है. वहीं कल यानी 12 दिंसबर को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है और कोहरा देखने को मिलेगा.
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसी तरह तटीय कर्नाटक और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जबकि, पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और आंध्र प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश बिहार और पूर्वोत्तर भारत में मध्यम से घना कोहरा छा सकता है.